- Home
- Entertianment
- South Cinema
- RRR कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, अमेरिका में स्क्रीनिंग के बाद SS Rajamouli का बड़ा बयान
RRR कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, अमेरिका में स्क्रीनिंग के बाद SS Rajamouli का बड़ा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, RRR is not a Bollywood film : एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी RRR इंटरनेशनल मंच पर लगातार तारीफें बटोर रही है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अपने अभिनय से जान डाल दी है। अब ये दोनों स्टार एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में उभरे हैं। फिल्म मेकर राजामौली ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में शिरकत की थी, जहां इस फिल्म के बेहतरीन गाने नाटू- नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सांग कैटेगिरी में जीत हासिल की है । एसएस राजामौली के ताज़ा बयान ने फिल्म इंडस्ट्री के कान खड़े कर दिए हैं। देखें क्या कहा बाहुबली के डायरेक्टर ने..
| Published : Jan 14 2023, 10:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एसएस राजामौली के एक अप्रत्याशित बयान ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक स्क्रीनिंग के दौरान, उन्होंने आरआरआर को बॉलीवुड से अलग कर दिया है ।
एसएस राजामौली ने आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म बताने से परहेज़ किया है। हाल ही में मीडिया से चर्चा के दौरान, एसएस राजामौली ने कहा कि आरआरआर एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है ।
राजामौली ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी फिल्म का हर गाना कहानी को आगे बढ़ाता है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि उनकी फिल्म के गाने कहानी को तोड़ते नहीं है, जैसा कि अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के मामले में होता है। उनकी फिल्मों के गाने कहानी को आगे बढ़ाते है।
राजामौली ने कहा कि "RRR एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है, यह भारत के साउथ की एक तेलुगु फिल्म है जहां से मैं आता हूं। मैं फिल्मों में गाने को कहानी आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करता हूं ।
आरआरआर एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण ने आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीता राम राजू का किरदार निभाया है ।
आरआरआर भारत की आज़ादी से पहले की कहानी है। ये दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनकी जंग को दिखाती है।
आरआरआर मूवी बाहुबली 2 के बाद एसएस राजामौली की पहली फिल्म है । वहीं इसमें आलिया भट्ट ने टॉलीवुड डेब्यू किया है।
आरआरआर के स्टार-स्टडेड कलाकारों में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी ( Ajay Devgn, Shriya Saran, Samuthirakani), रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस (Ray Stevenson, Makarand Deshpande, and Olivia Morris) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ऊंट पर बैठते ही निकल गई शहनाज गिल की चीख, जानें क्यों 'अम्मा अम्मा' चिल्लाने लगी एक्ट्रेस