- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- भानुप्रिया को अब पहचानना हुआ मुश्किल, फैमिली के खिलाफ एक फैसले ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी
भानुप्रिया को अब पहचानना हुआ मुश्किल, फैमिली के खिलाफ एक फैसले ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
भानु का रियल नेम मंगा भामा है। स्कूली लाइफ में फिल्म मेकर भाग्यराज गुरू ने जब उन्हें देखा तो उनकी नए चेहरे की तलाश पूरी हो गई थी। हालांकि बाद में जब स्क्रीन टेस्ट की बात आई तो वे इस रोल के लिए मैच्योर नहीं थी।
भानुप्रिया ने अब तक पूरे स्कूल को बता दिया था वे एक्ट्रेस बनने जा रही हैं। इसके बाद जब उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया तो वे बेहद निराश हो गईं।
दोस्तों के सामने वे खुद को झूठा साबित नहीं करना चाहती थी, उन्होंने एक बार फिर से फ्रेश फोटोशूट कराया था । नए पिक्स में भानु के एक्सप्रेशन देखकर उन्हें मूवी के लिए कास्ट कर लिया गया।
भानु ने साल 1983 में तमिल फिल्म 'मेल्ला पेसुन्गल' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में ऑफर हुई थी ।
साल 1986 में भानुप्रिया ने बॉलीवुड में 'दोस्ती दुश्मनी' मूवी से एंट्री की थी । इसके बाद तो भानुप्रिया को दर्जनों फिल्में ऑफर हुई थी । वे खुदगर्ज़, मर मिटेंगे, इंसाफ की पुकार, गरीबों का दादा, कसम वर्दी की, जहरीले और भाभी समेत कई मूवी में नजर आईं। उन्होंने समकालीन टॉप एक्टर विनोद खन्ना, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत के साथ काम किया था ।
भानुप्रिया का फिल्मी करियर उफान पर था, इस दौरान साल 1998 उन्होंने अपनी फैमिली की मर्जी के खिलाफ एनआरआई बिजनेसमैन आदर्श कौशल को अपना जीवनसाथी चुन लिया था । इइसके बाद वो कैलिफोर्निया में सेटल हो गईं थीं ।
इस शादी के बाद भानुप्रिया और आदर्श कौशल की एक बेटी अभिनया भी हुई। हालांकि दोनों की शादी के तकरीबन सात साल बाद उनका डिवोर्स हो गया था । इसके बाद वो अपनी बेटी समेत भारत वापस आ गईं और चेन्नई में रहने लगी ।
भानुप्रिया अब ग्लैमर से दूर एक सिंपल लाइफ जी रही हैं। उम्र का असर उनके चेहरे और बॉडी पर दिखने लगा है । बहरहाल वे एक गुमनाम जिंदगी बसर कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ऊंट पर बैठते ही निकल गई शहनाज गिल की चीख, जानें क्यों 'अम्मा अम्मा' चिल्लाने लगी एक्ट्रेस