- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Miss Universe 2023 : Divita Rai कर रहीं भारत को रिप्रेजेंट, मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से खास कनेक्शन
Miss Universe 2023 : Divita Rai कर रहीं भारत को रिप्रेजेंट, मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से खास कनेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, Miss Universe 2023 Divita Rai representing India । दिविता राय ( Divita Rai ) मिस यूनिवर्स 2022 के लिए भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं। वे इस कॉम्पीटिशन में 86 अन्य कंटस्टेंट के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। मिस यूनिवर्स के 71वें कॉम्पीटिशन का ग्रैंड फिनाले न्यू ऑरलियन्स अमेरिका में आयोजित हो रहा है । दिविता राय ने 28 अगस्त, 2022 को मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था । वहीं मौजूदा मिस यूनिवर्स भी भारत से हैं, ऐसे में दिविता के ऊपर खिताब बचाने की भी ज़िम्मेदारी है। हरनाज़ संधू के साथ देखें उनका खास कनेक्शन...

दिविता ने मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था, मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज़ संधू ने ही उन्हें ताज पहनाया था । इस तरह संधू के साथ उनका बेहद खास कनेक्शन है।
दिविता राय, जो 71 वीं मिस यूनिवर्स कॉम्पीटिशन में भारत को रिप्रिजेंट करेंगी, केवल 25 वर्ष की हैं। दिविता बहुत टेलेंटिड हैं ।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स, लुसियाना में आयोजित की जाएगी, और मौजूदा मिस यूनिवर्स हरनाज संधू विनर को ताज पहनाएंगी ।
दिविता, भारत के कर्नाटक के मंगलुरु में निवासी हैं। वे बचपन से हीं ताज पहनने का शौक रखती थी। उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से अपना ग्रेजुएशन किया है।
इसके बाद उन्होंने सेट डिजाइन का काम शुरु किया, हालांकि वह हमेशा से ही फैशन शो, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दिलचस्पी रखती थी ।
वह मिस डीवा 2021 के लिए टॉप 3 में पहुंचीं थीं, लेकिन विनर हरनाज़ संधू (मौजूदा मिस यूनिवर्स) से ये ताज हार गईं। मिस डीवा 2021 कॉम्पीटिशन में दिविता ने मिस आईक्यू, मिस लाइफस्टाइल और मिस सुडोकू का खिताब अपने नाम किया था ।
दिविता राय ने हाल ही में मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में ने गोल्डन शेड की खूबसूरत कॉस्टयूम पहनी थी। इसमें परियों की तरह सिलवर कलर के विंग लगे हुए थे, वह इसमें गोल्डन वर्ड नजर आ रही थी।
मिस यूनिवर्स इवेंट 15 जनवरी (भारतीय मानक समय) की सुबह शुरु होगा । इस कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट करने के लिए दिविता अमेरिका में है।
इससे पहले दिविता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कॉम्पीपिटशन की एक झलक शेयर की थी । उन्होंने नेशनल कॉस्टयूम राउंड के लिए गोल्डन ब्लिंग लहंगे में अपने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था।
2023 मिस यूनिवर्स पेजेंट 15 जनवरी को सुबह 6:30 बजे IST या 14 जनवरी को रात 8 बजे (ET) शुरू होगा । भारतीय फैंस इस वूट ऐप के साथ-साथ JKN18 चैनल के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर लाइव देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ऊंट पर बैठते ही निकल गई शहनाज गिल की चीख, जानें क्यों 'अम्मा अम्मा' चिल्लाने लगी एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।