
मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम पोर्नोग्राफी केस में आने के बाद वो पब्लिक प्लेस पर बेहद कम नजर आते हैं। हालांकि, सोमवार रात को राज कुंद्रा जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा के बाहर स्पॉट किए गए। राज कुंद्रा यहां फैमिली के साथ पहुंचे थे लेकिन उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। दरअसल, राज कुंद्रा ने सर से पांव तक खुद को कपड़े में कैद कर रखा था, जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। हालांकि, राज कुंद्रा को इस हाल में देख सोशल मीडिया यूजर्स उन पर तंज कसने से बाज नहीं आए।
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ब्लैक हुडी जैकेट पहनी थी, जिसमें उनका पूरा चेहरा और सिर ढंका हुआ था। जैकेट में आंखों के पास कट वाला डिजाइन था, जिससे उन्हें देखने और चलने में दिक्कत नहीं हो रही थी। इस तरह राज कुंद्रा अपना चेहरा छुपाकर घूमते नजर आए। हालांकि, मीडिया ने जब उन्हें पहचान लिया तो उन्होंने हाथ हिलाकर रिस्पांस दिया। राज कुंद्रा को इस हाल में देख लोग ताना मार रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा- ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- काम ऐसा करोगे, तो मुंह तो छिपाना ही पड़ेगा। एक और शख्स बोला- ऐसा काम करते ही क्यों हो कि मुंह छिपाना पड़े। बता दें कि राज कुंद्रा पर पोर्न कंटेंट बनवाने और उन्हें हॉटशॉट नाम के एप पर अपलोड करवाने के आरोप लगे थे। इसी आरोप के चलते राज कुंद्रा (Raj Kundra) को करीब 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
62 दिन तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा :
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई क्राइम ब्राच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अदालत में राज कुंद्रा के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। करीब 62 दिन बाद राज कुंद्रा जमानत पर जेल से छूटे थे। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshot नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं।
ये भी पढ़ें :
Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।