सिर से पैर तक ढंके नजर आए Shilpa Shetty के पति, राज कुंद्रा को इस हाल में देख लोग मार रहे ताने

श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम पोर्नोग्राफी केस में आने के बाद वो पब्लिक प्लेस पर बेहद कम नजर आते हैं। हालांक‍ि, सोमवार रात को राज कुंद्रा जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा के बाहर स्पॉट किए गए। राज कुंद्रा यहां फैमिली के साथ पहुंचे थे लेकिन उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। 

मुंबई। श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम पोर्नोग्राफी केस में आने के बाद वो पब्लिक प्लेस पर बेहद कम नजर आते हैं। हालांक‍ि, सोमवार रात को राज कुंद्रा जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा के बाहर स्पॉट किए गए। राज कुंद्रा यहां फैमिली के साथ पहुंचे थे लेकिन उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। दरअसल, राज कुंद्रा ने सर से पांव तक खुद को कपड़े में कैद कर रखा था, जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। हालांकि, राज कुंद्रा को इस हाल में देख सोशल मीडिया यूजर्स उन पर तंज कसने से बाज नहीं आए। 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ब्लैक हुडी जैकेट पहनी थी, जिसमें उनका पूरा चेहरा और सिर ढंका हुआ था। जैकेट में आंखों के पास कट वाला डिजाइन था, जिससे उन्हें देखने और चलने में दिक्कत नहीं हो रही थी। इस तरह राज कुंद्रा अपना चेहरा छुपाकर घूमते नजर आए। हालांकि, मीडिया ने जब उन्हें पहचान लिया तो उन्होंने हाथ हिलाकर रिस्पांस दिया। राज कुंद्रा को इस हाल में देख लोग ताना मार रहे हैं। 

Latest Videos

एक शख्स ने लिखा- ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- काम ऐसा करोगे, तो मुंह तो छ‍िपाना ही पड़ेगा। एक और शख्स बोला- ऐसा काम करते ही क्यों हो कि मुंह छ‍िपाना पड़े। बता दें कि राज कुंद्रा पर पोर्न कंटेंट बनवाने और उन्हें हॉटशॉट नाम के एप पर अपलोड करवाने के आरोप लगे थे। इसी आरोप के चलते राज कुंद्रा (Raj Kundra) को करीब 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। 

62 दिन तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा : 
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई क्राइम ब्राच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अदालत में राज कुंद्रा के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। करीब 62 दिन बाद राज कुंद्रा जमानत पर जेल से छूटे थे। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshot नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं।  

ये भी पढ़ें : 
Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी