
रायपुर, छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विभाग के कांस्टेबल ने छात्रा से दुष्कर्म किया। पीड़िता के साथ अगले ही दिन फिर तीन युवकों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया।
रेप के बाद जान से मारनी दी थी धमकी
दरअसल, ये मामला दो महीने पहले यानी 16 नवंबर को लोहत्तर थाना क्षेत्र में हुई थी। जिस समय 16 वर्षीया छात्रा अपने स्कूल से लौट रही थी, इसी दौरान सिपाही परब जाड़े नाम के युवक ने उसको बीच रास्ते में रोक लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया। साथ ही पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
कांस्टेबल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले का खुलासा जब हुआ तब पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को थाने में जाकर मामला दर्ज करवा। बता दें कि परब पुलिस विभाग में सहायक आरक्षक है और वर्तमान में दुर्गुकोंदल में पदस्थ है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वहीं बच्ची के साथ रेप करने वाले तीन आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस कहना है कि उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।