ट्रक की टक्कर से हवा में उछले दोस्त और फिर सामने आया दिल दहलाने वाला मंजर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दो दोस्तों के लिए बाक्साइट से भरा ट्रक काल बन गया। वे किसी काम से जा रहे थे, तभी ट्रक की टक्कर से वे हवा में उछलकर पहिये के नीचे आ गए। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक के सिर के दो टुकड़े हो गए।

बलरामपुर, छत्तीसगढ़. नजर हटी कि दुर्घटना घटी। यह हादसा यही दिखाता है। दिल दहलाने वाला यह सड़क हादसा बलरामपुर जिले में शुक्रवार को हुआ। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। वे किसी काम से बाइक से जा रहे थे, तभी बॉक्साइट से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर दे मारी। इसके बाद वे हवा में उछलकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। हादसा इतना खतरनाक था कि एक युवक के सिर के दो टुकड़े हो गए।

यह है पूरा मामला...
पुलिस के अनुसार गांव करसी निवासी सुदर्शन जायसवाल (30) पिता संतोषी जायसवाल गोपालपुर सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर था। वो अपने गांव के ही दोस्त दीपक पैकरा (23) पुत्र उग्रसेन पैकरा के साथ बाइक पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी के लिए निकला था। दोनों राजपुर क्षेत्र के पतरातू गांव में डीएवी स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। सामने से हुई टक्कर के बाद दोनों बाइक से उछलकर गिर पड़े। इस बीच ट्रक का उनके ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos


पुलिस के अनुसार, ट्रक बलरामपुर-रामानुजगंज के सामरी स्थित खदान से बाक्साइट लोड करके निकला था। उसे मेराल जाना था। लेकिन ड्राइवर रास्ता भटक गया। 

यह भी पढ़ें

रॉन्ग साइड मुड़ रही बस पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, करंट और आग से 3 की मौत 

बेटी की डोली उठने से पहले घर से उठीं 4 अर्थियां, सड़क किनारे मौत बनकर खड़ा था ट्रक

पीठ पर टंगा था बैग और युवक ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन पकड़ना चाही, नतीजा..खुद देखिए

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE 🔴 : नवी मुंबई में भव्य इस्कॉन मंदिर का शुभारंभ | ISKCON Temple
महाकुंभ 2025: योगी की व्यवस्था को देख दिल हार बैठे ये नेपाली । Prayagraj Mahakumbh 2025
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के बयान की उधेड़ दी बखिया-Watch Video
Delhi Election 2025: नामांकन करते ही आक्रामक मूड में केजरीवाल