युवक को दर्दनाक मौत देकर बीच सड़क फेंक दी लाश, पर्चे में लिखा पुलिस का साथ दिया तो यही अंजाम होगा

Published : Dec 22, 2019, 06:39 PM ISTUpdated : Dec 22, 2019, 06:48 PM IST
युवक को दर्दनाक मौत देकर बीच सड़क फेंक दी लाश, पर्चे में लिखा पुलिस का साथ दिया तो  यही अंजाम होगा

सार

छत्तीसगढ़ में पुलिस और अर्धसैनिक बलों से बौखलाए नक्सलियों ने एक 24 साल के लड़को की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश बीच सड़क पर फेंक दी। मृतक के हाथ में एक पर्चा थमा दिया। जिस पर लिखा था-अगर पुलिस का साथ दिया तो यही अंजाम होगा।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पुलिस और अर्धसैनिक बलों से बौखलाए नक्सली अब आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे है। क्योंकि उनको जवानों का डर सताने लगा है। इसी वजह से उन्होंने एक यवक को पुलिस का खबरी बताकर उसकी हत्या कर दी।

बीच सड़क पर फेंक दी लाश
दरअसल, यह घटना बांदे थाना इलाके में शनिवार रात हुई है। जहां वह 24 साल के युवक रंजीत  को जबरदस्ती उसके गांव से उठाकर ले गए थे। जंगल में ले जाकर उसको जानवरों की तरह मारा-पीटा। फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश रविवार सुबह बीच सड़क पर फेंक दी। 

पर्ची में लिखा- पुलिस का साथ दिया तो यही अंजाम होगा
नक्सलियों ने युवक को मारने के बाद उसके मृतक रंजीत के हाथ में गांव वालों को चेतावनी देते हुए एक पर्चा भी थमा दिया। जिसको लोगों ने देखा तो उस पर लिखा था-अगर और किसी ने पुलिसवालों या सेना का साथ दिया तो उसका अंजाम भी ऐसा ही होगा। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली