
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव के नवापारा में मासूम बच्ची के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची को पिता ने ही बेरहमी से गर्दन काटकर मार डाला। मासूम अपने मां-बाप को झगड़ते देख एक कोने में दुबककर बैठ गई थी। आरोपी ने बच्ची की लाश को पूजाघर में दफना दिया था। हालांकि मामला छुप नहीं सका।
-पुलिस के मुताबिक, 25 साल के संदीप तिग्गा का गुरुवार सुबह पत्नी पूर्णिमा से झगड़ा हो गया। बात इतनी बिगड़ी कि; संदीप ने पूर्णिमा का गला दबाने की कोशिश की। पत्नी जैसे-तैसे उसके चंगुल से छूटी और दो बच्चों को लेकर एक पड़ोसी के यहां चली गई। लेकिन तीसरी बेटी 6 साल की पलक घर में ही रह गई। वो डरके मारे एक कोने में दुबककर बैठी थी।
- गुस्से में अपना आपा खो बैठे संदीप ने मासूम पर रहम नहीं खाया और टांगी से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद लाश को पूजाघर में दफन कर दिया। हालांकि अफवाहें हैं कि; संदीप ने अपनी बेटी की बलि दी है। पर पुलिस ने ऐसी किसी भी आशंका से इनकार किया है।
-थाना प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पहले भी संदीप ने पूर्णिमा को मारने की कोशिश की थी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।