भावुक कर देने वाला यह मंजर छत्तीसगढ़ के धमतरी का है। यहां पिता की सड़क दुर्घटना में मौत के बावजूद..उनकी इच्छा पूरी करने बेटी एग्जाम देने गई..इसके बाद मुखाग्नि दी।
धमतरी, छत्तीसगढ़. भावुक कर देने वाला यह मंजर छत्तीसगढ़ के धमतरी का है। अपने पिता की अर्थी को कंधा देने वाली यह बेटी कुछ देर पहले ही 10वीं का एग्जाम देकर लौटी थी। जब वो एग्जाम देने स्कूल के लिए निकली थी, तब पिता की अर्थी सज रही थी। उसकी आंखों में आंसू थे, लेकिन पिता की ख्वाहिश थी कि वो अच्छे से पढ़ाई करे। इसलिए उसने पिता की चिता को मुखाग्नि देने से पहले एग्जाम देना मुनासिब समझा। उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
बेटियों को जी-जान से चाहता था पिता...
यह मामला नगर पंचायत आमदी का है। यहां रहने वाले कुमार साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक ठेकदार था। दुर्भाग्य से पिता की उम्र 35 साल ही थी। उसकी तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी इस साल 10वीं का एग्जाम दे रही है। बीच वाली दामिनी 7वीं में, जबकि सबसे छोटी अभी चौथी क्लास में है। यह पिता अपनी तीनों बेटियों को खूब पढ़ाने की ख्वाहिश रखता था। ऐसा वो बेटियों को कई बार जता भी चुका था। इसलिए पिता की मौत के बावजूद बड़ी बेटी पहले एग्जाम देने गई। वहां से लौटते ही स्कूली ड्रेस में ही पिता की अर्थी को कंधा देकर श्मशान ले गई। वहां उसने मुखाग्नि दी।
हादसा सोमवार रात करीब 8 बजे नगर पंचायत के सामने हुआ था। मृतक अपने दोस्त रोहित(35) के साथ पोटियाडीह से वसूली करके लौट रहा था। उनकी बाइक सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल पर फिसल गई थी। दोनों लोग सिर के बल गिर पड़े थे। इस हादसे में कुमार को अधिक चोट पहुंची थी, जो जानलेवा साबित हुई।