
रायपुर, छत्तीसगढ़. पुलिस ने हुक्का बार में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे 28 लोगों को अरेस्ट किया है। बुधवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली थी कि ब्लू स्काई कैफे में कुछ लोग छुपते-छुपाते जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने वहां छापा मार दिया। यहां हुक्का गुड़गुड़ाते हुए सट्टा खेला जा रहा था। सिविल लाइंस पुलिस ने कैफे को सील कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ नशा, लॉकडाउन के उल्लंघन और जुआ खेलने का मामला बनाया गया है। इस मामले में कैफे संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हुक्का बार में सदर बाजार निवासी दो भाई हीरक और हिलोर बारमेडा मोबाइल पर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1.40 लाख रुपए बरामद किए हैं। चूंकि यह मामला हाईप्रोफाइल था, इसलिए आरोपियों को छुड़ाने ऊपर से कॉल आने लगे थे। लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।