कॉल सेंटर से लड़की ने लगाया कुछ यूं टेलिफोन-तुम्हारी याद सताती है, जीया में आग लगाती है

Published : Sep 22, 2020, 11:06 AM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 12:32 PM IST
कॉल सेंटर से लड़की ने लगाया कुछ यूं टेलिफोन-तुम्हारी याद सताती है, जीया में आग लगाती है

सार

यह सिर्फ गाना नहीं है। यह आपको अलर्ट करता है। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रहने वाले एक फौजी को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह कॉल सेंटर के जरिये फीमेल फ्रैंडशिप क्लब चला रहा था। ठगों ने कॉल सेंटर पर कई लड़कियां रखी हुई थीं। ये अपनी मीठी-मीठी बातों में लोगों को फंसाती थीं। इसके बाद शुरू होता था, उन्हें ठगने का काम। इस गिरोह के सरगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। यह गिरोह कई युवाओं को प्रेमजाल में फंसाकर ठग चुका है।

कोंडागांव, छत्तीसगढ़. यह सिर्फ गाना नहीं है, यह आपको अलर्ट करता है। अगर आपके पास किसी कॉल सेंटर से टेलिफोन आए और लड़की मीठी-मीठी बातें करे, तो दिल पर काबू रखें। अगर आप उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसे, तो समझ लीजिएगा कि ऐसे फिसलेंगे कि नुकसान कराने के बाद ही अक्ल ठिकाने आएगी। ऐसा ही कोंडागांव में रहने वाले एक फौजी के साथ हुआ। लड़की से फ्रैंडशिप के चक्कर में इस फौजी को अच्छी-खासी चपत लग गई। हालांकि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया। गिरोह कॉल सेंटर के जरिये फीमेल फ्रैंडशिप क्लब (Female Friendship Club) चला रहा था। ठगों ने कॉल सेंटर(Call center) पर कई लड़कियां रखी हुई थीं। ये अपनी मीठी-मीठी बातों में लोगों को फंसाती थीं। इसके बाद शुरू होता था, उन्हें ठगने का काम। इस गिरोह के सरगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल से ऑपरेट हो रहा था कॉल सेंटर
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस गिरोह ने आर्मी जवान से 12 लाख रुपए ठग लिए थे। उसकी शिकायत पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर से दो आरोपियों को पकड़ लिया। इन लोगों ने आर्मी जवान की एक लड़की से टेलिफोन पर दोस्ती कराई। फिर अगल-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करा लिए। करीब 8 दिनों तक पुलिस टीम बंगाल में आरोपियों को ढूंढती रही। आखिरकार आरोपी दबोच लिए गए।
 

कॉल सेंटर पर रखी हुई थीं कई लड़कियां...
आरोपियों ने एक कॉल सेंटर खोल रखा था। इसी की आड़ में ये फीमेल फ्रैंडशिप क्लब चला रहे थे। कॉल सेंटर में कई लड़कियां नौकरी पर रखी हुई थीं। इनका काम था युवकों को फंसाना। पुलिस ने ठगों के पास से 40 एटीएम कार्ड, 24 मोबाइल, 2 लैपटॉप और बड़ी रकम जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम संधी शंकर बारीक और जीवन कृष्ण सिंघा हैं। इनके खिलाफ जवान प्रभु राम मरकाम को डेटिंग सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पकड़ा गया है। ये लड़कियों को बकायदा ट्रेनिंग देते थे। इन्होंने ऐसे कई लोगों को ठगा।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद