छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नास्ता करते जमीन पर गिरने लगे लोग, एक मासूम बच्चे की मौत, कई हॉस्पिटल में भर्ती

बिलासपुर के सामुदायिक हॉस्पिटल में अचानक फूड प्वाइजनिंग के कारण 18 लोग एडमिट हुए। तथा एक बच्ची की मौत हो चुकी है। सभी लोगों ने गांव में लगे बाजार की एक दुकान से नाश्ता किया था। पुलिस मामले की जांच करने में लगी है।  

Contributor Asianet | Published : Jun 7, 2022 11:50 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 05:39 PM IST

बिलासपुर (bilaspur). छत्तीसगढ़ के जिले के एक गांव के बाजार में नाश्ता करने से नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई और 18 अन्य बीमार हो गए। दरअसल मामला सोमवार को बिल्हा थाना क्षेत्र के देवकिरारी गांव में हुई, जहां गांव में लगे बाजार में नाश्ता करने से सभी लोग बीमार हुए है। सभी को प्राथमिक हॉस्पिटल में सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच करना शुरू कर दी है।

ये था मामला
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को बिल्हा थाना क्षेत्र के देवकिरारी गांव में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि पीड़ितों ने रविवार को गांव के बाजार में एक ठेला विक्रेता से गपचुप (एक मसालेदार नाश्ता) जिसे आमतौर पर पानी पुरी के नाम से जाना जाता है, उसको खाया था। वह खाने के बाद अगले दिन सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। दूषित खाना खाने वाले प्रभावित व्यक्तियों में ज्यादातर संख्या बच्चों की थी। सभी बीमारों को सोमवार रात बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में चार बच्चों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) के लिए रेफर कर दिया गया।

Latest Videos

बीमार हालत में एक की हुई मौत
दूषित खाना खाने से बीमार होने वाले चार बच्चों में से एक की पहचान मीनाक्षी कोशले के रूप में हुई है, जिसे सिम्स पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। शेष दो बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों की गंभीर हालत में उन्हें प्रायवेट अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया। जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि कम से कम 15 लोग जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक जांच शुरू की गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रमोद महाजन ने कहा, "पहली नजर में बीमारी का कारण भोजन के जहरीले होने के कारण प्रतीत होता है। हालांकि, सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े- करौली में मचा कोहराम, गंदा पानी पीने के बाद बच्चों की आई शामत, 150 पहुंचे अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!