छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाले पर बोले भूपेश बघेल-चुनाव नजदीक ED की कार्रवाई होगी तेज, हम मानसिक रूप से तैयार

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय कोयला खनन और ट्रांसपोर्टर्स से अवैध लेवी से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। ईडी सीनियर आईएएस समीर विश्नोई और मुख्यमंत्री ऑफिस की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर चुकी है।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 18, 2022 11:25 AM IST

ED probe in Coal levy scam: छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाला में ईडी जांच के दौरान कई नौकरशाहों व व्यापारियों की गिरफ्तारी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। बघेल ने कहा कि वह केंद्र सरकार के इस तरह के कदमों के लिए तैयार हैं। चुनाव आने वाले हैं और प्रतिशोध की राजनीति करने वाले एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरू कर देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछले चार सालों में जमकर अनदेखी केंद्र की ओर से किया गया। विकास के लिए धन देने में भी कमी की गई लेकिन वह अपने प्रदेश के अन्याय पर चुप नहीं बैठेंगे।

17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का चार साल पूरा

Latest Videos

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत करते हैं। लेकिन अगर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है तो यह गलत है। जब भी मैंने दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार किया तो उसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने केंद्र के इशारे पर छत्तीसगढ़ में छापे मारे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को बीजेपी पसंद नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के सुशासन के कारण बीजेपी में खलबली है। यही कारण है कि बीजेपी सरकार ने मुझे परेशान करने और बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लिया है। राजनीति में इस तरह के कृत्य नहीं किए जाने चाहिए। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि आने वाले महीनों में केंद्रीय जांच एजेंसियां और अधिक सक्रिय हो जाएंगी। इसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और स्वरोजगार पैदा करना था, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कई चुनावी वादे थे जिन्हें पूरा किया जाना बाकी है।

ईडी कर रही है कोयला खनन लेवी घोटाले की जांच

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय कोयला खनन और ट्रांसपोर्टर्स से अवैध लेवी से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। ईडी ने अपने जांच में राज्य सरकार के कई बड़े अधिकारियों से पूछताछ भी किया है। बीते दिनों ईडी ने पांच अधिकारियों व व्यापारियों को अरेस्ट किया था। ईडी सीनियर आईएएस समीर विश्नोई और मुख्यमंत्री ऑफिस की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:

डोकलाम में जब भारतीय सेना चीन से लड़ रही थी तो राहुल गांधी चीनियों के साथ पी रहे थे सूप: अनुराग ठाकुर

गवर्नर को हटाने के लिए MVA का हल्ला बोल मार्च, मराठी महापुरुषों का अपमान करने वाले को तत्काल हटाएं नहीं तो...

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma