शहीद की पत्नी के नेक काम ने CM को भी कर दिया नि:शब्द, जज्बा और बातें सुन अफसर भी हो गए भावुक

 देश में लगातार कोरोना की मरीजों और इससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कई लोग इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। संकट के समय में छत्तीसगढ़ की शहीद की पत्नी ने किया ऐसा नेक काम किया जिसकी तारीफ खुद CM भूपेश बघेल ने की है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 3:59 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:26 PM IST

रायपुर. देश में लगातार कोरोना की मरीजों और इससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कई लोग इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। संकट के समय में छत्तीसगढ़ की शहीद की पत्नी ने किया ऐसा नेक काम किया जिसकी तारीफ खुद CM भूपेश बघेल ने की है।

शहीद की पत्नी की बात सुन इमोशनल हो गईं SP
दरअसल, शहीद उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू ने बस्तर एसपी दीपक झा के पास जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपए का दान दिया है। वहीं मदद करते हुए राधिका भावुक हो गईं, उन्होंने कहा- मैंने अपने पति से जो सीखा है वही मैं कर रही हूं। अगर आज मेरे पति जिंदा होते तो वह भी यही काम करते।

Latest Videos

बेटों को भी देश सेवा में भेजेगी शहीद की पत्नी
बता दें कि राधिका के पति उपेंद्र साहू छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में हवलदार के पद पर तैनात थे। वह पिछले महीने 14 मार्च को बस्तर जिले में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस घटना में दो जवान शहीद हुए थे। जिसमें एक उपेंद्र साहू थे। राधिका के दो बेटे हैं, जिनको वह अपने पिता की तरह देश सेवा करने के लिए पुलिस में ही भेजेगी। फिलहाल वह एक जगदलपुर शहर में किराए के मकान में रहती हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा: नि:शब्द हूं..सलाम है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए लिखा, 'शहीद की उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के पास पहुंचीं और दस हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए  प्रदान कर बोली कि मेरे पति होते तो वो भी यही करते। मैं उनको सलाम करता हूं नि:शब्द हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल