चंद घंटे में बढ़ा आतंक का साया....पंजाब, दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, SSB जवान जख्मी

पंजाब चुनाव  (Punjab Election 2022) से पहले राज्य को दहलाने की साजिश का STF ने पर्दाफाश किया है। राज्य में लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में RDX बरामद हुआ है। शुक्रवार को सीमावर्ती गांव अटारी से बचीविंड जाने वाली सड़क पर बाबा गुलाब शाह की दरगाह के पास बम मिला।

रायपुर। देश में कुछ ही घंटे के अंदर आतंक की घटनाओं ने टेंशन बढ़ा दी है। सबसे पहले दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिला। उसके बाद पंजाब में अटारी बॉर्डर पर आईईडी मिलने की सूचना आई और फिर अब छत्तीसगढ़ के कांकेर में आईईडी ब्लास्ट होने से SSB का एक जवान जख्मी हो गया। कांकेर जिले में ये घटना कोसरोंडा शिविर के पास की है। यहां IED विस्फोट में 33 बटालियन का एसएसबी जवान जख्मी हुआ है। इसकी पुष्टि कांकेर के एसपी शलभ सिन्हा ने की है।

इससे पहले दोपहर में पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिला था, इसमें आईईडी बरामद किया गया। मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का बम निरोधक दस्ता पहुंचा और आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है। इस आईईडी के सैंपल लिए गए हैं। इस IED का वजन करीब तीन किलो था। NSG को दिल्ली पुलिस से सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली और दोपहर करीब 1.30 बजे विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया।

Latest Videos

पंजाब: लगातार दूसरे दिन मिला IED, चुनाव से पहले राज्य को दहलाने की थी साजिश..
पंजाब चुनाव  (Punjab Election 2022) से पहले राज्य को दहलाने की साजिश का STF ने पर्दाफाश किया है। राज्य में लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में IED बरामद हुआ है। शुक्रवार को सीमावर्ती गांव अटारी से बचीविंड जाने वाली सड़क पर बाबा गुलाब शाह की दरगाह के पास बम मिला। स्पेशल टास्क फोर्स ने भारत-पाक सीमा के पास गांव धनो कलां से 5 किलो RDX बरामद किया है। चुनाव के दौरान बम विस्फोट करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के ISI और खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा खेप भेजी गई थी। STF और स्थानीय पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। चार संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।

पंजाब में पाकिस्तान से आया IED
अमृतसर में एसटीएफ के एआईजी राशपाल सिंह ने बताया कि हमें ड्रग्स के बारे में जानकारी मिली लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो वाघा-अटारी सीमा के पास के एक गांव से करीब 5 किलो वजनी आईईडी मिला। हमने 1 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। ये पाकिस्तान से आया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। 

Punjab में लगातार दूसरे दिन मिला RDX, चुनाव से पहले राज्य को दहलाने की थी साजिश..

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ के 3 दिन बाद पंजाब पुलिस ने 2.5 किलो RDX पकड़ा, पाक से भेजी थी विस्फोटक सामग्री
फिरोजपुर में जहां पीएम का काफिला रोका गया वहां से 50 किमी दूर सतलुज नदी में मिली संदिग्ध नाव, BSF कर रही जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: लेज़र शो-बोटिंग के साथ सैलानियों के लिए भी टूरिस्ट स्पॉट बनी संगम नगरी
Dr. S.S. Varma Exclusive: कब खतरनाक रूप लेता है HMPV वायरस?
महाकुंभ 2025: पिस्टल दिखाकर भीख मांगते हैं ये बाबा #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा में रंगे विदेशी, लगा रहे ओम नम: शिवाय के जयकारे