कांकेर में पहली बार : आगजनी के बाद नक्सलियों ने फोटो खिंचवाया, वीडियो भी बनाया और जंगल की ओर भाग गए

इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब नक्सलियों ने किसी वारदात को अंजाम देने के बाद फोटो या वीडियो शूट करवाया हो लेकिन इस बार ऐसा होने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं। 

कांकेर : छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दिया। मामला कांकेर (Kanker) जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है । यहां सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे नाराज नक्सलियों ने इस काम में लगे एक JCB, 2 हाइवा और 2 मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने सभी वाहनों के डीजल टैंक को फोड़कर उसमें आग लगाई। जिस जगह यह वारदात हुई है वह जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर ही दूर है। इतना ही नहीं ऐसा पहली बार हुआ जब इस तरह की वारदात के बाद माओवादियों ने फोटो और वीडियो भी बनाया। 

10 से 12 नक्सली आए थे
जिले के मरापी से कलमुच्चे तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। रेत और गिट्टी को लाने के लिए हाइवा वाहन लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक उसेली के रास्ते वाहनों की आवाजाही की जा रही थी। इस दौरान मरमामारी के पास 10 से 12 की संख्या में अचानक नक्सली पहुंच गए। जिन्होंने वाहनों को रुकवाया। चालकों को वाहन से नीचे उतारकर उनसे मोबाइल ले लिया और वाहनों में आग लगा दी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में जवानों ने नक्सलियों को दिया मुंह तोड़ जवाब, मार गिराया इनामी नक्सली, झोले में था विस्फोटक सामान

वारदात के बाद फोटोशूट

इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब नक्सलियों ने किसी वारदात को अंजाम देने के बाद फोटो या वीडियो शूट करवाया हो लेकिन इस बार ऐसा होने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं। इसके मुताबिक नक्सली पहले बैनर लगाते हैं और फिर उसके बाद गाड़ियों में आग लगा देते हैं। थोड़ी देर बाद वे अपना वीडियो बनवाते हैं। अब तक नक्सली ऐसी वारदात करने के बाद वहां से भाग जाते थे।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए जवानों का चल रहा बड़ा ऑपरेशन, अब तक 4 नक्सली किए गए ढेर

फोटो शूट के बाद जंगल में भागे

वाहनों में आग लगवाने और फोटो बनवाने के बाद नक्सली जंगल की तरफ चले गए हैं। कुछ देर बाद जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो जवान घटनास्थल पर पहुंचे। कांकेर पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस वारदात के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कांकेर में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सली अटैक, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, उल्टे पांव भागे माओवादी

इसे भी पढ़ें-तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सिलयों को मार गिराया

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग