सार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर  सामने आई है। जहां स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं एक 3 लाख रुपये का इनाम रखे नक्सली को मार गिराया है। 

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh news) के दंतेवाड़ा  (dantewada)  जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच हुई मुठभेड़ का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं एक 3 लाख रुपये का इनाम रखे नक्सली को मार गिराया है। हालांकि इस हमले के दौरान एक जवान भी घायल हो गया है।

दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर 31 के सदस्य था नक्सली
दरअसल, दंतेवाड़ा जेल के जंगलों में स्पेसल टास्क फोर्स के जवानों को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ माओवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब हो गए। लेकिन माओवादी संगठन दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर 31 के सदस्य लखमा कवासी को ढेर कर दिया। 

हथियारों के साथ जंगल में छिपे थे 10 से 15 नक्सली
इस मुठभेड़ के बारे में दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने 3 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह पूरी घटना जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है, जब डीआरजी की टीम सर्चिंग पर तुमकपाल-अरजलपारा के जंगलों में निकली थी। तो इस दौरान यहां पर 10-15 हथियारों के साथ नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी।

कुछ दिन पहले शहीद हुए कमांडेट अफसर
बता दें कि इससे पहले एक महीन पहले 12 फरवरी को बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद हो गए थे। वहीं एक जवान भी घायल हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई थी। इस दौरान CRPF 168 बटालियन टीम सर्चिंग पर निकली थी। जब घात लगाकर बैठी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए जवानों का चल रहा बड़ा ऑपरेशन, अब तक 4 नक्सली किए गए ढेर

इसे भी पढ़ें-कांकेर में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सली अटैक, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, उल्टे पांव भागे माओवादी