खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : साख बचाने कांग्रेस ने चला नए जिले का दांव, बीजेपी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा

Published : Apr 04, 2022, 11:09 AM ISTUpdated : Apr 10, 2022, 01:45 PM IST
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : साख बचाने कांग्रेस ने चला नए जिले का दांव, बीजेपी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा

सार

बीजेपी के गढ़ में आज सीएम भूपेश बघेल प्रचार करने आ रहे हैं। दोपहर ढाई बजे के करीब वे बकरघट्‌टा पहुंचेंगे। यहां उनकी एक जनसभा होगी। इसके बाद वे साल्हेवारा जाएंगे और पार्टी के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh assembly by-election) में बीजेपी और कांग्रेस की साख दांव पर है। कांग्रेस सरकार में है और बीजेपी का यह गढ़, इसलिए ताकत दोनों तरफ से पूरी झोंकी जा रही है। जीत के लिए हर रणनीति पर कामर किया जा रहा है। कांग्रेस (Congress) की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सोमवार से मैदान में उतर रहे हैं। छुईखदान में उनकी सभा होने जा रही है। अगले छह दिन में विधानसभा में सीएम की बैक-टू-बैक कई सभाएं होनी है। यहां से कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को मैदान में उतारा है तो भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक कोमल जंघेल मैदान में हैं।

बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की चुनौती
दरअसल, कांग्रेस इस वक्त छत्तीसगढ़ की सत्ता (Chhattisgarh) पर काबिज है। जब से वह सरकार में आई है तीन उपचुनाव का सामना कर चुकी है और तीनों में ही बाजी उसी के हाथ लगी है। अब यह चौथा उपचुनाव है तो साख का भी सवाल बन गया है। खैरागढ़ में बीजेपी का दबदबा रहा है और यहां कांग्रेस संगठन कमजोर है। निकाय चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। यही कारण है कांग्रेस ने सरकार के मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री को यहां उतार दिया है।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का 17 मुख्यमंत्रियों को पत्र, कहा- केंद्र से करें यह मांग नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

कांग्रेस-बीजेपी की स्ट्रैटजी

उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने नए जिले का दांव खेला है। सीएम बघेल ने वादा किया है कि कांग्रेस अगर जीतती है तो रिजल्ट के अगले ही दिन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नया जिला बना दिया जाएगा। हालांकि बीजेपी इसे सिर्फ चुनावी वादा बता रही है और आरोप लगा रही है कि अब तक पिछले चुनाव का ही वादा न निभा पाने वाली कांग्रेस यहां क्या कर पाएगी। वहीं, जीत के लिए बीजेपी ने भी प्रदेश ईकाई के सभी दिग्गज नेताओं को यहां भेज दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) समेत कई बड़े नेता पार्टी को जीत दिलाने दिन रात पसीना बहा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की लाइफ लाइन बचाने छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, कोयला संकट दूर करने भूपेश बघेल से चर्चा

लोधी नेता पार लगाएंगे नैया

बता देंकि खैरागढ़ में लोधी समाज का दबदबा है, इसलिए बीजेपी इस वोटबैंक को अपने पक्ष में करने यहां लोधी नेताओं से आस लगा रही है। पार्टी को उम्मीद है कि अगर लोधी नेता यहां प्रचार करने आएंगे तो यह वोट उसके पाले में आ जाएगा। इसलिए इस समाज से आने वाले बड़े नेताओं को यहां बुलाने की तैयारी है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल स्टार प्रचारक भी बनाया है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही यहां एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी प्रचार करते दिखाई दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-The Kashmir Files देखने के बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, BJP पर जमकर बरसे..बताया फिल्म का सच!

इसे भी पढ़ें-BJP ही नहीं, इस राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी देखने जा रहे 'The Kashmir Files', पूरा हॉल कर दिया बुक

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली