रायपुर में दिनदहाड़े ज्‍वेलरी शॉप से 3 करोड़ के हीरे चोरी, चोर का नाम सुन दुकानदार के उड़े होश..

यह चोरी की घटना सदर बाजार इलाके की है, जहां नगीना जेम्स नाम की एक दुकान से गहने चोरी हुए हैं। इस चोरी के पीछे काम करने वाले नौकर प्रकाश पर शक है। क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ नौकरी तलाश में भी जुट गई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 19, 2021 11:12 AM IST / Updated: Jul 19 2021, 04:43 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चोरी की बड़ी खबर सामने आई है। जहां चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से  3 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात चोरी कर लिए। इस वारदात के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर सराफा कारोबारियों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही पुलिस के तमाम बड़े अफसर भी दुकान पर पहुंचे।

'नौकर ने ही चुराए तीन करोड़ के गहने'
दरअसल, यह चोरी की घटना सदर बाजार इलाके की है, जहां नगीना जेम्स नाम की एक दुकान से गहने चोरी हुए हैं। इस चोरी के पीछे काम करने वाले नौकर प्रकाश पर शक है। क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ नौकरी तलाश में भी जुट गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही प्रकार को काम पर रखा था, वह मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है।

Latest Videos

दुकान खोली तो मालिक के पैरों तले की जमीन खिसक गई
बताया जा रहा है कि नौकर ने इस घटना को रविवार को दिन में अंजाम दिया है। पहले उसने मालिक के घर से दुकान और लॉकर की चाबियां चुराईं और फिर देर रात दुकान से गहने चुला लिए। इसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं है। मार्केट में सुरक्ष देने वाले गार्ड ने बताया कि प्रकाश दिन में दुकान में आया था, मैंने सोचा वह किसी काम से आया होगा। इसलिए उससे एंट्री नहीं कराई थी। सोमवार सुबह जब दुकान मालिक ने शॉप खोली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई, क्योंकि अंदर के सभी दराज खुले हुए थे। साथ ही उनमें रखे हीरे-जवाहरात गायब थे। मालिक ने नौकर को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा है।

नौकर को सब पता था कि कहां क्या रखा है
मामले की जानकारी देते हुए सराफा कारोबारी एसोसिएशन के चेयरमैन हरख मालू ने बताया कि अब तक स्टॉक की जांच और कैश के हिसाब-किताब से 3 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात और 3 लाख कैश नगीना जेम्स से चोरी हुए हैं। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि नौकर दुकान के अलावा वह मालिक के घर भी आया जाया करता था। उसे घर और दुकान के बारे में सब पता था कि कहां क्या चीज रखी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट