शर्मनाक: शादी के एक माह बाद दुल्हन से देवर ने किया रेप, फिर नाना-फूफा और बड़े सुसर ने 45 दिन तक की हैवानियत

Published : Dec 25, 2021, 08:49 PM IST
शर्मनाक: शादी के एक माह बाद दुल्हन से देवर ने किया रेप, फिर नाना-फूफा और बड़े सुसर ने 45 दिन तक की हैवानियत

सार

महिला ने बताया कि शादी के एक माह बाद ही फरवरी 2020 में उसके देवर डोमन ने उसके साथ रेप किया। जब मैंने इस बारे में पति को बताया तो उसने उल्टा मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद देवर के अलावा उसके बड़े ससुर, नाना ससुर और फूफा ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से मानवता और रिश्तों को तार-तार करने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला के साथ किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि उसके ससुराल वालों ने गैंगरेप किया। करीब 45 दिन तक बंधक बनाकर उसके देवर, नाना ससुर, फूफा ससुर और बड़े ससुर ने उसका कई बार रेप किया। पीड़िता की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इस मामले में दोषी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पति और सास सहित ये आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, यह मामला  कवर्धा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र का है। सबसे पहले यह केस 19 नवंबर को सामने आया था, जब पीड़िता ने महिला हेल्प लाइन रायपुर के माध्यम से शिकायत लिखी थी।  महिला एवं बाल विकास विभाग इस मामले की जांच करने के लिए कवर्धा के कुंडा थाना में भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पूरे केस की बारीकी से  जांच करने के बाद सभी आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है। जिसमें पीड़िता की ननद और सास भी शामिल हैं। क्योंकि इन्होंने इस अपराध में आरोपियों का साथ दिया।

 शादी के 3 दिन बाद होने लगा अत्याचार
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी 18 जनवरी 2020 को कुंआमालगी के रहने वाले अवधेश साहू से हुई थी। मेरे पिता जी ने अपनी गुंजाइश से ज्यादा विवाह में पैसा खर्च कर ससुराल वालों को दहेज में सब कुछ दिया था। लेकिन शादी के 3 दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो पति के साथ ससुर ओम प्रकाश साहू, सास अनिता बाई, देवर डोमन तरह-तरह के ताना देने लगे थे। इतना ही नहीं आए दिन मेरे साथ मारपीट भी करते थे।

मेहंदी सूखी भी नहीं और दरिंदों किया रेप
महिला ने बताया कि शादी के एक माह बाद ही फरवरी 2020 में उसके देवर डोमन ने उसके साथ रेप किया। जब मैंने इस बारे में पति को बताया तो उसने उल्टा मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद देवर के अलावा उसके बड़े ससुर, नाना ससुर और फूफा ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि 21 फरवरी 2021 से इन सभी ने उसे बंधक बना लिया था और बार-बार रेप करते रहे। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते रहे।
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली