छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पार की क्रूरता की हद: जन अदालत लगाकर 3 आदिवासियों को दी मौत की सजा..बताई ये वजह

क्रूरता की हदें पार करने वाली यह घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में हुई है। जहां  नक्सलियों ने पहले जन अदालत लगाई, उसके बाद इसमें शामिल हुए 3 आदिवासियों मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में  2 युवक और एक महिला शामिल है।


बीजापुर. छत्तीसगढ़ में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की कड़ी सख्ती के बाद भी नक्सलियों के हमले कम होने बजाय तेज होन लगे हैं। अब तो माओवादी इतने क्रूर हो चुके हैं कि वो बेकसूर आम जनता को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर तीन आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी है। 

इस वजह से तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
दरअसल, क्रूरता की हदें पार करने वाली यह घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में हुई है। जहां  नक्सलियों ने पहले जन अदालत लगाई, उसके बाद इसमें शामिल हुए 3 आदिवासियों मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में  2 युवक और एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन पर  पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई।

Latest Videos

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मामले की जानकारी देते हुए बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल मामले की जानकारी जुटाई जा रही हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ घटना वाले क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

ग्रामीणों के सामने दी मौत की सजा
वहीं इस घटना के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि नक्सलियों जिन तीन लोगों की हत्या की है वह भी नक्सली रह चुके हैं। इन पर पुलिस से  मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसलिए तीनों को  जन अदालत बुलाया गया और  मौत की सजा सुनाते हुए ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी हत्या कर दी गई।

जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ 
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही  सुकमा जिले में कोबरा 208 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ था। ठभेड़ नक्सल प्रभावित किस्टारामा के पालचामा की पहाड़ियों में हुई थी।

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सिलयों को मार गिराया

Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, तीन जवान घायल

'लाल आतंक' पर नकेल : 10 लाख के इनामी नक्सली ढेर, शव लेकर पहुंचे जवान, भारी हथियार भी बरामद
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट और ASI शहीद, एके-47 लेकर फरार हुए नक्सली

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल