विधायक पति पर केस दर्ज हुआ तो वे नाराज हो गईं और गुस्से में आकर उन्होंने अपनी सुरक्षा और सरकारी वाहन लौटा दिया। पति को लेकर सीधे एसपी ऑफिस पहुंची। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा,कि मैं अपने पति को लेकर आई हूं, इन्हें गिरफ्तार कर लो।
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले की कांग्रेस विधायक इस कदर नाराज हो गईं कि अपने पति को गिरफ्तार करवाने खुद एसपी ऑफिस पहुंच गई। दरअसल हुआ यूं कि बीते आठ दिसंबर 2021 को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Channi Sahu) के पति चंदू साहू के खिलाफ एक ड्राइवर बीरसिंग उइके ने गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत की थी। जिसको लेकर विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। इसी को लेकर महिला विधायक नाराज हो गईं और उन्होंने यह कदम उठा लिया।
क्या है पूरा मामला
जब कांग्रेस (Congress) की महिला विधायक के पति पर केस दर्ज हुआ तो वे नाराज हो गईं और गुस्से में आकर उन्होंने अपनी सुरक्षा और सरकारी वाहन लौटा दिया। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड, तीन PSO और सरकारी वाहन को लौटाने के साथ पति चंदू साहू को लेकर सीधे एसपी ऑफिस पहुंची। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा,कि मैं अपने पति को लेकर आई हूं, इन्हें गिरफ्तार कर लो। पति को वहां छोड़ वह खुद स्कूटी चलाकर घर वापस आ गईं। उधर पुलिस ने उनके पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें
एकतरफा कार्रवाई से भड़कीं विधायक
राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद विधायक छन्नी साहू का आरोप है कि जिला और पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के जनता ने उन्हें चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया है। अब वह बिना किसी सुरक्षा के ही जनता के बीच जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रेत के अवैध खनन और परिवहन रोकने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर उनके पति चंदू साहू ने रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ आवाज उठाई तो पुलिस ने उन पर ही कार्रवाई कर दी, जो सरासर गलत है।
ड्राइवर ने क्यों दर्ज करवाया केस
बता दें कि यह मामला रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन से जुड़ा है। दो महीने पहले रेत के अवैध परिवहन को लेकर विधायक पति और एक ट्रैक्टर ड्राइवर के बीच विवाद हआ था। इसके बाद ड्राइवर बीरसिंग उइके ने गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी थाने में विधायक पति के खिलाफ शिकायत की। जिस पर जब पुलिस ने कार्रवाई की तो विधायक नाराज हो गईं और उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया।
इसे भी पढ़ें-रायपुर में अमर जवान ज्योति के निर्माण के ऐलान पर BJP का तंज, ‘PM मोदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं CM भूपेश बघेल’
इसे भी पढ़ें-रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, साइंस कॉलेज में गौर मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत, दंतेश्वरी माई मंदिर में माथा टेका