
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। हादसे में सीआरपीएफ (CRPF) के 6 जवान जख्मी हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि डेटोनेटर फटने से ये ब्लास्ट हुआ है। ये डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। प्लेटफॉर्म नबंर 2 में दो बोगियों में शिफ्टिंग के दौरान हो गया। यहां ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा डेटोनर ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया। इस हादसे में 6 जवान जख्मी हो गए। इनमें हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं। जिस जवान के हाथ से बैग छूटा, वही जवान ज्यादा घायल हुआ है। बाकी सभी की स्थिति सामान्य है।
Shocking Accident: चलती बाइक के पेट्रोल टैंक में जबर्दस्त ब्लास्ट होने से युवक के चीथड़े उड़े
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।