
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कछ बदमाशों ने एक युवक के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। युवक को पेड़ पर लटकाकर जानवरों की तरह इस तरह पीटा की वह बुरी तरह से घायल हो गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस भी इसे देखते हुए एक्शन में आ गई है।
इस वीडियो के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप
दरअसल, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक को पीटने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़ित और आरोपी पक्ष से पूछताछ की जा रही है। मामला कुछ भी हो लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यूजर इस वीडियो के बाहने से राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ कमेंट्स कर रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि इस घटना में पीड़ित युवक का नाम महावीर सूर्यवंशी है जो कि रतनपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वह उच्चभट्टी गांव में रहकर मजदूरी और चौकीदार का काम करता है। गांव के ही रहने वाले मनीष नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि महावीर को उसने 24-25 अप्रैल की दरमियानी रात उसके घर में घुसते हुए देखा था। जब तक हम उसे पकड़ पाते तब तक वह भाग चुका था। दूसरे दिन पकड़ा और उसे समझाया। साथ चोरी का आरोप लगाते हुए से पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने भी महावीर को समझाइश देकर छोड़ दिया। लेकिन दो दिन बाद ही वह फिर वो मनीष के घर पहुंचा और बाहर खड़ी बाइक को तोड़-फोड़ दिया। बस इसी बात का बदला लेने के लिए मनीष ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उसको पकड़ा और एक पेड़ से उल्टा लटका दिया। फिर पांचों ने मिलकर उसके बेहरमी से पीटा। बताया जाता है कि इस दौरान वह अपनी गलती पर माफी मांगता रहा। लेकिन उसे नहीं छोड़ा।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।