भयंकर शादियां: कभी लड्डू की वजह से शादी टूटती देखी है, यहां तो यही हुआ...

भयंकर शादी का ये मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। जहां, एक छोटी-सी बात को लेकर न सिर्फ बरातियों बल्कि दूल्हे ने भी हंगामा मचा दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दूल्हे ने शादी से ही इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में इस शादी की हैप्पी एंडिंग हुई..कैसे? आप खुद ही देख लें।

Funny Wedding: शादी वैसे तो जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार शादियां अंजाम तक पहुंचने से पहले ही विवादों में घिर जाती हैं। शादी जैसे रिश्ते में विवाद होने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन में आपसी मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन यहां तो दूल्हा एक छोटी सी बात पर इतना नाराज हुआ कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की दूसरी कड़ी में महीनेभर पहले छत्तीसगढ़ में हुए एक ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं।

दरअसल, भयंकर शादी का ये मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। वाकये को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और ये तकरीबन महीनेभर पहले की ही बात है। हुआ यूं कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मुरता गांव से एक शख्स की बरात बड़े धूमधाम के साथ मुंगेली जिले के चारभाटा गांव पहुंची। बरात लगते ही लड़की पक्ष के लोगों ने बरातियों का जमकर स्वागत किया और उसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। 

Latest Videos

स्वागत-सत्कार से फूले नहीं समा रहे थे बराती..
इसके बाद एक तरफ जहां दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्में शुरू हो गईं तो वहीं दूसरी ओर, वधु पक्ष ने बरातियों को भोजन कराने का फैसला किया, ताकि बरात की विदाई में कोई लेटलतीफी न हो। लड़की वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक, बरातियों के भोजन में कोई कमी नहीं रखी...बराती भी अपने स्वागत-सत्कार से बेहद खुश थे और उन्होंने जीभर के अलग-अलग पकवानों का लुत्फ उठाया। 

सबकुछ चल रहा था ठीक, तभी इस चीज ने बिगाड़ा खेल..
उधर, दूल्हा-दुल्हन मंडप में शादी की रस्में निभा रहे थे और इधर बराती जमकर व्यंजनों का मजा लूट रहे थे। तभी अचानक किसी बराती को लड्डू खाने की इच्छा हुई। उसकी डिमांड पर बाकी बरातियों ने भी कहा कि खाने के बाद हमें भी मीठे में लड्डू चाहिए। इस पर लड़की के घरवालों ने माफी मांगी और हाथ जोड़ते हुए लड्डू होने की बात से इनकार कर दिया।  

भड़के बरातियों ने दूल्हे तक पहुंचा दी बात..
लड्डू न मिलने से भड़के बरातियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच, किसी एक बराती ने जाकर ये बात मंडप में दूल्हे को बता दी। जैसे ही दूल्हे ने सुना कि उसकी बरात में आए लोगों को खाने में लड्डू नहीं परोसा गया, वो भी भड़क उठा। फिर क्या था...बराती गालीगलौच करने लगे, जिस पर घरातियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन बरातियों का रसूख ऐसा था कि वो किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थे। 

मंडप में दुल्हन को अकेला छोड़ दूल्हा भी बरातियों के साथ हो लिया..
लड्डू को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बरातियों और घरातियों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। ये देख शादी के मंडप में बैठा दूल्हा भी दुल्हन को अकेला छोड़ बरातियों की तरफ शामिल हो गया। दूल्हा इस बात पर अड़ गया कि मेरे साथ आए लोगों को किसी भी कीमत पर लड्डू चाहिए, वरना मैं शादी किए बिना बरात लौटा लूंगा। 

लड्डू के लिए नाराज बराती पहुंच गए थाने...
लड्डू के लिए शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ चुका था कि नाराज बराती थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने लड़की वालों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की। इस पर वहां के थाना प्रभारी और बाकी पुलिसवालों ने बरातियों को समझाया और कहा कि हम लड़कीवालों से भी बात करेंगे। सिर्फ लड्डू जैसी छोटी चीज के लिए शादी तोड़ना कहां की होशियारी है। इसके बाद पुलिस बरातियों को साथ लेकर लड़की के घर पहुंची, जहां घरातियों और बरातियों को आमने-सामने बैठाकर समझाया गया। लंबी समझाइश के बाद किसी तरह लड़का शादी के लिए राजी हुआ और ये शादी किसी तरह टूटते-टूटते बची। 

ये भी देखें :

भयंकर शादियांः बड़े अरमानों से नई कार में पापा ने लाडली को किया था विदा, ससुराल की चौखट तक ना पहुंच सकी दुल्हन

बड़ी खतरनाक है भोपाल की ये दुल्हन: 32 साल की उम्र में कर डालीं 15 शादियां, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी