सोशल मीडिया पर Viral हो रही 'नेकी की दीवार' वाली फोटो, जानिए क्या है इसका मकसद

 यह अनोखी तस्वीर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। जहां रायपुर के नगर निगम ने दीवार पर एक फोटो बनाकर उसपर 'नेकी की दीवार' लिखा हुआ है। जिसका मतलब है जो आपके पास ज्यादा है उसे देकर जाएं। इस पहल से निगम जरुरतमंद लोगों की मदद करना चाहता है।   

रायपुर (छत्तीसगढ़). यह सही है कि अच्छे कामों को करने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है। वह आप कहीं भी कर सकते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिस पर 'नेकी की दीवार' लिखा हुआ है। 

रायपुर निगम ने की एक अच्छी पहल
दरअसल, यह अनोखी तस्वीर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। जहां रायपुर के नगर निगम ने दीवार पर एक फोटो बनाकर उसपर 'नेकी की दीवार' लिखा हुआ है। जिसका मतलब है जो आपके पास ज्यादा है उसे देकर जाएं। इस पहल से निगम जरुरतमंद लोगों की मदद करना चाहता है।   

Latest Videos

जरुरत का सामान रखकर चले आते हैं लोग
निगम ने शहर की कई जगहों पर ऐसी नेकी की दीवार बनाई है। जहां लोग अपने हिसाब से गरीबों की मदद के लिए सामान लेकर आते हैं और वहां रखकर या टांगकर चले जाते हैं। निगम की देखादेखी शहर के कई सामाजिक संगठन भी इस पहल में साथ दे रहे हैं।

किताबें-खिलौने से लेकर दवाईयां भी दान कर रहे लोग
इस मुहिम की शरुआत पहले गरीब लोगों के लिए पहनने-ओढ़ने के कपड़ों के मकसद से की थी। लेकिन अब इसके जरिए बच्चों के लिए किताबें-खिलौने और मरीजों के लिए दवाईयां जैसे कई जरुरतमंद का सामान दे रहे हैं। कई लोग यहां आटा-दाल और चावल तक रखकर चले जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान