व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था घिनौना काम, पुलिस ने मौके से पांच महिलओं को किया गिरफ्तार

Published : Jan 08, 2020, 07:29 PM IST
व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था घिनौना काम, पुलिस ने मौके से पांच महिलओं को किया गिरफ्तार

सार

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को इस रैकेट की लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी।


महासमुंद, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को इस रैकेट की लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने जब घटनास्थल पर दबिश दी तो मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। हालांकि जहां छापेमारी की गई है। वह एरिया इसके लिए जाना जाता है।

रैकेट से जुड़ी एक महिला कोलकाता की
दरअसल, यह रैकेट महासमुंद जिले के तुमगांव क्षेत्र में चल रहा था।  जहां बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की। जिन 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया  है। उनमें से एक कोलकाता की रहने वाली है। पांचों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था।

28 लोगों पर हुई कार्रवाई
तुमगांव थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि, इस एरिया से हमको काफी दिनों से इस मामले की शिकायतें मिल रहीं थी। उन्होंने बताया कि  तुमगांव में पीटा एक्ट लागू है। जिसके चलते अब तक 28 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अगर आगे भी कोई ऐसी हालत में पकड़ा जाता है तो वह भी हिरासत में होगा।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

अश्लील डांस के मंच पर नोट उड़ाते दिखे SDM, कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन!
भरोसा बना अभिशाप: किशोरी से दरिंदगी, बेहोशी हालत में फेंककर भागे, दरिंदों में पुलिस वाला भी शामिल!