रायपुर में गुरुवार को 'अमर जवान ज्योति' की आधारशिला रखेंगे Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 'अमर जवान ज्योति' की आधारशिला रखेंगे। वह 3 फरवरी को स्मारक के लिए 'भूमि पूजन' करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 1:17 AM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार को घोषणा की कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 'अमर जवान ज्योति' (Amar Jawan Jyoti) की आधारशिला रखेंगे। वह 3 फरवरी को स्मारक के लिए 'भूमि पूजन' करेंगे। अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना, रायपुर के परिसर में किया जाएगा। शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलती रहेगी। 

बघेल ने कहा "कांग्रेस पार्टी का बलिदानों का इतिहास रहा है। कांग्रेस के कई महान नेताओं ने देश की सेवा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। पार्टी बलिदानों का सम्मान करना जानती है। हमारा इतिहास गवाह है कि जो समाज अपने शहीदों का सम्मान नहीं करता, उनके बलिदानों की यादों को नहीं संजोता, उनके संकेतों का अपमान करता है वह नष्ट हो जाता है। 

Latest Videos

सीएम ने कहा, "वर्ष 1972 में, भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने देश के शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति जलाई थी। केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति लौ का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्योति में विलय कर दिया। इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की शाश्वत लौ आगंतुकों को दिखाई देती थी। इससे लोगों में देश के शहीदों के प्रति गर्व और कृतज्ञता की भावना पैदा होती थी।"

अमर जवान ज्योति को स्थानांतरित करने के केंद्र के फैसले पर असंतोष व्यक्त करते हुए बघेल ने कहा कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। अब रायपुर में भी शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम छत्तीसगढ़ के सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे, जिन्होंने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर जवानों को हम नमन करेंगे।"

अमर जवान ज्योति पर होगी शहीदों के नाम वाली दीवार
बता दें कि छत्तीसगढ़ के अमर जवान ज्योति पर शहीदों के नाम वाली दीवार, स्मारक टावर और वीवीआईपी प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। दीवार का निर्माण भूरे रंग के संगमरमर से किया जाएगा, जिस पर शहीदों के नाम खुदे होंगे। अर्धचंद्राकार यह दीवार करीब 25 फीट ऊंची होगी, जिसकी लंबाई करीब 100 फीट होगी और इस दीवार की मोटाई 3 फीट होगी।

स्मारक के मीनार को अर्धचंद्राकार दीवार के सामने बलुआ पत्थर और भूरे सफेद संगमरमर ग्रेनाइट से बनाया जाएगा। इसके ऊपर एक स्मृति चिन्ह बनाया जाएगा। स्मारक के सामने आधार पर राइफल और हेलमेट प्रतीक चिह्न के रूप में होगा। इस चिह्न के सामने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलाई जाएगी जो 24 घंटे भूमिगत पाइपलाइनों के माध्यम से ईंधन आपूर्ति द्वारा प्रज्वलित की जाएगी। स्मारक मीनार के ठीक सामने किला जैसा दो मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसके आधार की लंबाई 150 फीट और चौड़ाई 90 फीट होगी। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 40 फीट होगी।
 

ये भी पढ़ें

Beating Retreat 2022 : बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का हुआ समापन, 1000 ड्रोन के साथ आसमान में दिखा अद्भुत नजारा

UP Election 2022: 31 जनवरी को PM Narendra Modi करेंगे वर्चुअल रैली, लोगों से मांगा सुझाव

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया