ट्विटर पर #ReleaseKalicharanMaharaj टॉप ट्रेंड में, कुछ ही घंटे में ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट, BJP भी समर्थन में

छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्म संसद (Dharm Sansad) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बारे में अपशब्द और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण महाराज (sant kalicharan maharaj) की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ गया है।  गुरुवार सुबह रायपुर पुलिस ने संत कालीचरण को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पास से गिरफ्तार किया है।

भोपाल। छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्म संसद (Dharm Sansad) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बारे में अपशब्द और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण महाराज (sant kalicharan maharaj) की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ गया है। गुरुवार सुबह रायपुर पुलिस ने संत कालीचरण को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पास से गिरफ्तार किया है। यहां संत कालीचरण एक छोटे से लॉज में कमरा लेकर रुके थे। रात 2 बजे पुलिस टीम ने लॉज में छापा मारा और पकड़ लिया। रायपुर पुलिस की टीम दो गाड़ियां लेकर पहुंची थी।

कुछ ही घंटे बाद ये गिरफ्तारी राजनीतिक रंग ले चुकी है। शुरुआत में मप्र सरकार ने कार्रवाई पर सवाल उठाए तो छत्तीसगढ़ भाजपा भी खुलकर संत के समर्थन में आ गई। इधर, ट्विवर पर कुछ ही घंटे में  #ReleaseKalicharanMaharaj टॉप ट्रेंड में आ गया। अब तक ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट के जरिए छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं। रायपुर पुलिस ने संत के खिलाफ गुरुवार को देशद्रोह के तहत FIR दर्ज की है। 

Latest Videos

सबसे पहले जानिए, मध्य प्रदेश सरकार ने क्या कहा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को बिना जानकारी दिए गिरफ्तारी करना गलत है। संघीय नियम बिल्कुल इसकी इजाजत नहीं देता है, यह इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी से इस संबंध में बात करें। हालांकि, कालीचरण महाराज ने जो कहा, वह आपत्तिनजक था और छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरह से गिरफ्तारी की, वह भी आपत्तिजनक है। भूपेश बघेल जी हमें आपके तरीके पर आपत्ति है। जो गलत है, हम उसे ही गलत कह रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ये कहा...
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उस व्यक्ति की गिरफ्तारी से खुश हैं या नहीं, जिसने महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

छत्तीसगढ़ भाजपा नेता बृज मोहन अग्रवाल ने ये कहा...
कालीचरण के समर्थन में कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट किए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीटर पर लिखा - ऐसी कार्यवाही शासन का दुरुपयोग है, गांधी जी के सिद्धांतों के विरुद्ध है। इस तरह की गिरफ्तारी से पहले नोटिस दिया जाता है। दूसरे राज्य से गिरफ्तारी करते समय वहां की पुलिस को इन्फॉर्म करना पड़ता है। कोर्ट में पेश करना पड़ता है। गांधीजी के नाम पर इस तरह की कार्रवाई करना विधि सम्मत नहीं है, जो लोग छत्तीसगढ़ में प्रभु राम के खिलाफ राम का अपमान करते हैं। माता-सीता का अपमान करते हैं। ब्राह्मण समाज को गाली देते हैं।

राम का अपमान करने वाले कब पकड़ेंगे?
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। लेकिन, छत्तीसगढ़ के लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि भगवान राम का अपमान करने वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार कब कार्रवाई करेगी। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

अब हैश टैग रिलीज कालीचरण महाराज ट्वीटर ट्रेंड...

 

twitter पर ट्रेंड हुए संत कालीचरण,यूजर्स ने पूछा-फारूकी, नसरुद्दीन शाह व औवेसी की गिरफ्तारी क्यों नहींं? 

कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आमने-सामने, MP के गृहमंत्री ने जताया ऐतराज..जानिए क्यों
धर्म संसद विवाद पर CM Bhupesh Baghel ने कहा- गुंडे भगवा वस्त्र धारण कर लें तो संत नहीं कहलाते
नहीं गई संत कालीचरण की हेकड़ी,बोले- गांधी से नफरत, गाली देने पर मृत्युदंड भी स्वीकार, गोडसे को साष्टांग प्रणाम

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts