सार
धर्म संसद (Dharm Sansad) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को अपशब्द और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण (sant kalicharan maharaj) को आखिरकार मध्य प्रदेश के खुजराहो गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर में आरोपी संत के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी।
खुजराहो (मध्य प्रदेश). धर्म संसद (Dharm Sansad) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को अपशब्द और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण (sant kalicharan maharaj) को आखिरकार मध्य प्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर में आरोपी संत के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने आ गईं हैं। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस तरह हुई गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है।
MP के गृहमंत्री ने इसलिए कालीचरण की गिरफ्तारी जताया ऐतराज
एमपी के गृहमंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा-कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है वह संघीय मर्यादा के खिलाफ है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार को इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने छत्तीसगढ़ पुलिस से के तरीके पर विरोध जताकर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री यूं दिया जबाव
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जबाव देते हुए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, इसलिए उसे (एमपी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा) इस पर आपत्ति नहीं करनी चाहिए। आमतौर पर पुलिस सूचना देती है लेकिन अपराध कई तरह के होते हैं। कभी दी जाती है तो कभी नहीं।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने भाजपा नेताओं पर किया हमला
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा नेता ये बताएं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी? कालीचरण के परिवार और वकील को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी ने छिपने के लिए लिया था किराये का घर
दरअसल, रायपुर पुलिस ने कालीचरण को गुरुवार सुबह तड़के 4 बजे खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम से पकड़ा है। आरोपी महाराज यहां एक किराए का मकान लेकर वहां छिपकर रह रहा था। इतन ही नहीं बताया जा रहा है कि उसने अपने छिपने के लिए एक कॉटेज भी बुक कराया था। अब पुलिस कालीचरण को कार से लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार जिन्होंने गांधी मारा
खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा था। 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं, उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है, जिन्होंने उन्हें मार दिया।
कहा था, गांधी से नफरत, गाली देने पर मृत्युदंड भी स्वीकार
आरोपी संत कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई तो उन्होंने कहा- गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर FIR हुई है, मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है। कालीचरण ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को महात्मा बताया और कहा- मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं, उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है। कालीचरण ने इस पूरे मामले में सोमवार रात अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया था।