छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट: दूल्हे की कार पलटी, 3 लोगों की मौके पर मौत, एक गलती सबको मार गई

रविवार सुबह छत्तसीगढ़ के जांजगीर जिले में एक भयानक सड़क एक्सीडेंट हो गया। जहां बरातियों से भरी कार सड़क किनारे पलट गई। जिसमें तीन लोगों को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर से घायल बताए जा रहे हैं।

जांजगीर. छत्तसीगढ़ के जांजगीर जिले में शादी की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में जा रही बारातियों से भरी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूल्हे की कार से घूमने निकले थे दोस्त
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार सुबह जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां पचपेड़ी से एक बारात झूलनपकरिया गांव आई हुई थी। कुछ बाराती बारात लगाने के बाद दूल्हे की कार लेकर घूमने के लिए निकले हुए थे। जैसे ही उनकी कार जंगल में पहुंची तो वह अचानक 3 से 4 बार पलटी खाकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें कार सवार तीन युवक सुनील कुमार नायक (34), शिव कुमार नायक (45) और संतोष नायक (36) है। जबकि एक युवक घायल है।

Latest Videos

एक शव कार से लटका तो दो सड़क पर जा गिरे
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह कार किसी ने ना भिड़कर खुद ही पलटी खा गई। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी गेंद की तरह पलटती रही। एक युवक हादसे के बाद खून से लथपथ हालत में ऐसा लटका जैसे किसी ने उसको रस्सी से बांधकर लटकाया हो। वहीं दो युवक हवा में उछलकर सड़क किनारे जा गिरे।

कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे
राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस और एंबुलेंस को दी और उनको मौके पर बुलाया। वहीं स्थानीय लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को पामगढ़ के अस्पताल में पीएम के लिए भेजा है। जबकि घायलों को बिलासपुर अस्पताल भेजा है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। सभी मृतक बिलासपुर के पचपेड़ी इलाके के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-हनुमान जयंती पर राजस्थान में दर्दनाक हादसा: 2 बच्चे 200 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरे, दोनों की भयानक मौत

यह भी पढ़ें-एक घर से साथ उठी 5 अर्थियां, चीत्कारों से दहल उठा राजस्थान का ये गांव, पिता-बेटा और मां-बेटी सबकी भयानक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh