
जशपुर, छत्तीसगढ़. यहां एक टीचर ने सारी मर्यादाएं लांघकर गुरु का रिश्ता कलंकित कर दिया। उसने अपनी ही 7वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप किया। जब बच्ची गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात करा दिया। यही नहीं, आरोपी टीचर ने बच्ची के परिजनों को डरा-धमकाकर चुप रहने को कहा। फिर एक लाख रुपए देने का लालच दिया। हालांकि परिजन नहीं डरे और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
स्कूल में ही स्टॉफ रूम में रहता है टीचर..
मामला एक सरकारी स्कूल से जुड़ा है। छात्रा को कुछ समय से दिक्कत हो रही थी। उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। वे उसे डॉक्टर के पास ले गए। तब मामला सामने आया कि बच्ची का गर्भपात कराया गया है। यह जानकारी जब टीचर को पता चली, तो एक लाख रुपए लेकर छात्रा के घर जा पहुंचा। वो सबको चुप रहने का बोलकर पैसे वहीं छोड़ आया। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी टीचर का नाम राशिद खान है।
आरोपी स्कूल में ही स्टाफ रूम में रहता है। वहीं उसने छात्रा को बुलाया था। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसे कोई नशीली चीज खिला दी थी। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। आरोपी टीचर ने छात्रा का 22 फरवरी को गर्भपात कराया था। इस घटना के बाद गांववालों ने स्कूल का घेराव कर दिया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।