भाई की कलाई पर राखी बांधते ही रो पड़ी बहनें!

19 अगस्त 2011 को बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए हमले में कांस्टेबल बसील टोप्पो शहीद हो गए। साल 2011 में बसील की पोस्टिंग बीजापुर के भद्रकाली थाने में की गई थी।

जशपुर. यह कहानी एक ऐसे बेटे या भाई की है, जो दुनिया से जाने पर भी रोज अपनी मां के हाथों नहाता है, रक्षाबंधन पर गांव की बहनों से कलाई पर राखी बंधवाता है। यह है छत्तसीगढ़ के एक शहीद बसील टोप्पो से जुड़ी इमोशनल कहानी। हम बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम पेरूवांआरा की। शहीद बसील टोप्पो इसी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता निर्मल टोप्पो ने बताया कि 18 अगस्त 2011 को बसील छुट्टी से ड्यूटी वापस जाने के दो दिन बाद ही नक्सल प्रभावित बस्तर के भोपालपटनम और भद्रकाली पुलिस स्टेशन के बीच के जंगल में हुए नक्सली हमले का सामना करते हुए शहीद हुए थे। उनकी शहादत की खबर सुनकर बसील की मां साफियामा पथरा गई थीं।

घर के आंगन में मां ने बेटे की बनाई मूर्ति 

Latest Videos

बेटे को अंतिम विदाई देने के कुछ दिनों बाद शहीद बसील के बेटे की मां सफियामा ने बेटे की याद में घर के आंगन में ही मूर्ति बनवा दी। मूर्ति स्थापित होते ही सफियामा का दिनचर्या बदल गया। वह पिछले 7 साल से रोजाना सुबह उठ कर मंडल की सफाई करने के साथ शहीद बसील की प्रतिमा को नहलाती है और दुलारती है। मां बेटे के साथ ऐसे लाड-प्यार करती है जैसे कोई मां बचपन में अपने बच्चे के साथ दुलार करती है। 

बचपन से ही देश की सेवा करने की थी इच्छा

19 अगस्त 2011 को बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए हमले में कांस्टेबल बसील टोप्पो शहीद हो गए। साल 2011 में बसील की पोस्टिंग बीजापुर के भद्रकाली थाने में की गई। अगस्त 2011 में वह 15 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर पेरूवांआरा आए। लेकिन एक सप्ताह घर में रहने के बाद अचानक छुट्टी खत्म होने की सूचना मिली और हेडक्वार्टर जाने के लिए कहा गया। वह तुरंत तैयार होकर बीजापुर निकल गए। 19 अगस्त 2011 को अपने 11 साथियों के साथ भोपालपट्टनम से भद्रकाली कैंप को जा रहे थे। जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर उनके वाहन को निशाना बनाया। अधाधुंध फायरिंग की। इसमें बसील और उनके तीन साथी शहीद हो गए थे।

गांव की बहनें बांधती हैं राखी

शहीद जवान बसील से ग्रामीणों का भी लगाव देखते ही बनता है। यहां हर साल राखी के दिन बहनें सबसे पहले इस शहीद जवान की प्रतिमा की कलाई में राखी बांधती हैं। इसके बाद अपने भाइयों के हाथ पर रक्षा सूत्र सजाती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधते वक्त बहनों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। शहीद जवान की वीरता को जीवंत रखने गांव में बसील के नाम पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक