
सूरजपुर (surajpur).छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलें में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के पांच भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए। दरअसल यहां कार-ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार 5 लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकों पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, बाद में निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। हादसा उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
इस तरह हुआ हादसा
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि भिलाई के सुपेला निवासी हरिंदर यादव अपने सभी भाइयों के साथ उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से लोटकर अपने घर जा रहे थे। जिसमे प्रेमनगर के पास चेक पोस्ट के पास उनकी कार पहुंची तो सामने तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि पांचों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से सवार सभापति यादव (53) और हरेंद्र यादव (57) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव और राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में जख्मी तीनों भाइयों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी बिगड़ती हालत के कारण निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
गाड़ी के उड़े परखच्चे
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। रात भर घायल कार में ही फंसे रहे। सुबह लोगों ने घटना को देख पुलिस को जानकारी दी। कार में बॉडी इतनी बुरी तरह से फंसी थी कि उनको निकालने पुलिस की हालत खराब हो गई। गांव वालों की मदद से किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। जांच में पता चला कि दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को मॉर्चरी में रखवा कर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। साथ मामले में आरोपी ट्रक ड्रायवर विनय यादव को अरेस्ट कर लिया है।
बार चलाने का है बिजनेस
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दोनो मृतक भाई छत्तीसगढ़ में लीकर का बिजनेस करते है। इनका भिलाई में बबीना नाम का बार भी है। किसी काम के बाद गोरखपुर से भिलाई लौट रहे थे,तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। जिसमें दोनो बार संचालक भाईयों की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन भाई गंभीर रूप से घायल है। इनका अंबिकापुर शहर (सरगुजा जिले) के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने CRPF काफिले पर किया बड़ा हमला, 3 जवान शहीद तो कई घायल
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।