इस शहर की पुलिस के पीछे पड़ा हुआ है कोई भूत, लगता है कोई गला दबा रहा है

Published : Sep 02, 2019, 02:27 PM IST
इस शहर की पुलिस के पीछे पड़ा हुआ है कोई भूत, लगता है कोई गला दबा रहा है

सार

साइंस 'भूत-प्रेत' की बातों पर बिलीव नहीं करता, फिर भी लोग हैं कि उनके भीतर से भय का 'भूत' निकलता ही नहीं ! यहां तो मामला और अधिक हैरान करने वाला है। भूत के डर से रायपुर की पुलिस के हाथ-पैर फूले हुए हैं।

रायपुर. कहते हैं भूत-वूत कुछ नहीं होता! यह सिर्फ एक वहम होता है। लेकिन रायपुर की पुलिस इन दिनों भूत-प्रेत से डरी हुई है। कुछ पुलिसकर्मी इतने अधिक डरे-सहमे हैं कि एक गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाकर ही चलते हैं। रात के वक्त तो कोई भी अकेले उसमें बैठने की हिम्मत नहीं करता। पुलिसवालों ने गाड़ी में पूजन सामग्री भी रखी हुई है। उनका कहना है कि क्या पता कब इसकी जरूरत पड़  जाए।

यह गाड़ी है डायल 112 की टाइगर-2। इसमें ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भूत-प्रेत के डर से भयभीत हैं। कोई भी ड्राइवर इस गाड़ी को चलाने को तैयार नहीं है। अगर अफसरों की डांट-फटकार के बाद गाड़ी चलाता भी है, तो सारी रात डर के साये में कटती है। एक कांस्टेबल ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर रात में कोई इस गाड़ी में सोता है, तो भूत उसे डराकर उठा देता है। कांस्टेबल का दावा है कि पिछले डेढ़ महीने में ऐसा आधा दर्जन पुलिसवालों के साथ हो चुका है। इसलिए अब गाड़ी में नींबू-मिर्ची और लाल कपड़े में जादू-टोने की सामग्री बांधकर रखते हैं। इस घटना को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें एक कांस्टेबल अफसर से यह कहते सुना गया कि उन्हें लगता है कि कोई उनका गला दबा रहा है। हालांकि एएसपी डायल 112 धर्मेंद्र सिंह इसे महज एक वहम मान रहे हैं। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद