तांत्रिक नहीं कर पाया कोई चमत्कार, तो लेडी ने उसे यूं रुला डाला

Published : Aug 29, 2019, 02:15 PM IST
तांत्रिक नहीं कर पाया कोई चमत्कार, तो लेडी ने उसे यूं रुला डाला

सार

एक महिला का बेटा-बहू कुछ समय से मिसिंग है। उसे उम्मीद थी कि तांत्रिक कुछ ऐसा तंत्र-मंत्र करेगा, जिससे उन दोनों को पता चल जाएगा। लेकिन तांत्रिक सिर्फ वादा करता रहा। एक दिन महिला गुस्से में आ गई। उसने तांत्रिक को यूं  रुला दिया।

रायपुर.  छत्तीसगढ़ की एक महिला दिल्ली के पांडव नगर में रहती है। उसका बेटा और बहू कुछ समय से लापता हैं। उनकी खोजखबर की उम्मीद में वो गाजियाबाद के एक तांत्रिक के पास पहुंची। तांत्रिक ने भरोसा दिलाया था कि वो अपनी तांत्रिक क्रियाओं ने दोनों का पता लगा लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे महिला गुस्सा हो गई। उसने बदले की भावना से तांत्रिक की मासूम बेटी का किडनैप कर लिया। महिला उसे लेकर छत्तीसगढ़ चली गई। हालांकि गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर आरोपी दुखिया को पकड़ लिया। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि बच्ची सुरक्षित मिल गई है।

तांत्रिक ने ले लिए थे खूब पैसे..
आरोपी महिला ने बताया कि तांत्रिक ने उसकी मदद के बहाने काफी पैसा ले लिया था। लेकिन वो उसे बेवकूफ बनाता रहा। इससे गुस्से में आकर उसने तांत्रिक की 2 साल की बेटी को अगवा कर लिया। आरोपी महिला घरों में साफ-सफाई का काम करती है। उसने कहा कि उसे किसी ने तांत्रिक का फोन नंबर दिया था। उसने पहली गलती की, जो तांत्रिक सतेंद्र की बातों में आ गई।  महिला ने 22 अगस्त को घर के बाहर खेल रही सतेंद्र की बेटी को अगवा कर लिया था। हालांकि महिला ने बच्ची को अच्छे से अपने पास रखा। पुलिस ने 27 अगस्त को उसे पकड़ लिया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद