सारी दुनिया से लड़कर की थी लवमैरिज, मां के भड़काने पर पति ने दे डाली उसी की मौत की सुपारी

पति ने ही रचा दी बीवी की मौत की साजिश और उतार दिया उसे मौत के घाट 


छत्तीसगढ़: एक लड़की जिसके लिए अपना सब कुछ छोड़कर गयी, वही इंसान उसकी मौत की वजह बना। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिससे उसने दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किया, वही शख्स उसकी जान लेना चाहेगा।अभी करुणा की शादी शुदा जिन्दगी शुरू ही हुई थी कि उसकी सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसको मारने की साजिश रचा डाली।  कवर्धा के सरोदा बांध से लगे ऑक्सीजोन में 12 जुलाई को अज्ञात महिला की लाश मिली। उसकी पहचान करुणा यादव (20) ग्राम नाहंदा की निकली। महिला ने 4 मार्च को घर से भागकर कवर्धा के पास गोछिया के शेखराम कौशिक से शादी की थी। जिसके लिए करुणा ने अपना सब कुछ छोड़ा, उसी ने सामाजिक बहिष्कार के डर से मां की बातें में आकर उसकी निर्मम हत्या करवा दी। 

20 हजार की सुपारी देकर करवाई हत्या 

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आरोपी पति ने 20 हजार की सुपारी देकर अपनी बीवी की हत्या करवाई है। पुलिस ने कवर्धा क्षेत्र से ही पति सहित पांच आरोपियों को रविवार को रिमांड पर जेल भेजा। आरोपी शेखराम राजमिस्त्री है। करीब 2 साल पहले वह कोपेडीह (राजनांदगांव) के ईट भट्ठा में मजदूरी करने गया था, जो मृतका करुणा यादव के मामा का गांव है। वही दोनों की पहचान हुई थी। पुलिस ने मां व नानी को भी मामले में हत्या का सहआरोपी बनाया है। उनका ऐसा मानना है कि इन दोनों ने ही आरोपी को हत्या के लिए उकसाया और सुपारी का आइडिया व 20 हजार दिए। उसकी मां ने सामाजिक बहिष्कार के डर से करुणा को मरवाने की बात कही थी।

बेरहमी से सर कुचलकर मार डाला 

11 जुलाई की रात में आरोपी शेखराम ने हत्या का दिन तय किया। पत्नी को घुमाने का झांसा देकर वह उसे सरोदा बांध ले गया जहां पहले से अन्य आरोपी मौजूद थे। इनके पहुंचते ही आरोपियों ने गमछे से गला बांधकर करुणा  को घसीटा और एक  ने उसके गले को चाकू से गोदा। उसके बाद करुणा को घसीटते हुए झाड़ियों के पास लाकर बेरहमी उसका सिर पत्थरों से कुचल दिया और फरार हो गए। 

वॉट्सएप पर  फोटो देखकर दीदी-जीजा ने पहचाना 

कोतवाली थाना कवर्धा टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि शिनाख्ती के लिए मृतका के शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। वाट्सएप पर मृतका की दीदी- जीजा ने शव को पहचान।बॉडी  के हाथ पर के.के.वाय लिखा था, जो शादी से पहले उसने गोदवाया था। यही पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short