ओवैसी की पार्टी के नेता ने पुलिस को धमकाया? वारिस ने मस्जिद खोलने की बात कही, पर सच्चाई कुछ और

Published : Apr 30, 2020, 02:43 PM IST
ओवैसी की पार्टी के नेता ने पुलिस को धमकाया? वारिस ने मस्जिद खोलने की बात कही, पर सच्चाई कुछ और

सार

सोशल मीडिया में तमाम लोग जो वीडियो को साझा कर रहे हैं उनका दावा है कि वारिस पठान ने लॉकडाउन के दौरान मुंबई पुलिस को धमाकाया। 

नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे कई लोगों ने शेयर किया है। BJP विधायक अर्जुन सिंह ने भी इसे एक दावे के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया में तमाम लोग जो वीडियो को साझा कर रहे हैं उनका दावा है कि वारिस पठान ने लॉकडाउन के दौरान मुंबई पुलिस को धमाकाया। 

पठान ने पुलिस से क्या कहा? 
वीडियो में पठान को पुलिस से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि नमाज आता कर रहे लोगों को परेशान न करें। वो कह रहे हैं, "ये लोग यहां पर पिछले 40 साल से नमाज पढ़ रहे हैं। मस्जिद को बंद करने का प्रयास न अकरेन। लाउडस्पीकर को बंद करने का प्रयास न करें।" 

लोग क्या दावा कर रहे हैं?
एक फेसबुक यूजर वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “#Warispathan…. उनकी हमारे कोरोना वारियर्स के साथ दादागिरी देखिए जो हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ये मुल्ला टाइप के लोग पुलिस ऑफिसर को धमका रहे हैं जो बेहद ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।" वीडियो ट्विटर और फेसबुक दोनों जगह वायरल है। 

वीडियो की सच्चाई क्या है ?
वायरल हो रहा वीडियो जिसके टॉप राइट कॉर्नर पर 'मुंबई लाइव' लिखा है, 2016 का है। इस वीडियो को संबन्धित चैनल ने 18 नवंबर 2016 को अपलोड किया था। ये वीडियो तब का है जब भायखला के एक इलाके में पुलिस मस्जिद के लाउडस्पीकर को बंद कराने पहुंची थी। उस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। वारिस पठान भी तब मौके पर पहुंचे थे। 

निष्कर्ष? 
AIMIM नेता वारिस पठान को लेकर वीडियो के जरिए जो दावा किया जा रहा है वो भ्रामक है। ये वीडियो पुराना है। जाहिर है कि पठान लॉकडाउन में मस्जिद में नमाज को लेकर पुलिस को धमका नहीं रहे हैं। वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम