
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (coronvirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में हर दिन 2 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इससे निबटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें कदम उठा रही है। इसी बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तत्काल टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है, विशेष रूप से, जहां इन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले अधिक आ रहे हैं। जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सके। केंद्र ने कई राज्यों में टेस्टिंग में गिरावट को लेकर चिंता जताई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि उन सभी की जांच की जानी चाहिए, जिनमें को कोरोना का लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जानी चाहिए। केंद्र ने कहा कि आंकड़ों से लगता है कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टेस्टिंग में गिरावट आई है।
भारत में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid 19) के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं। वहीं, 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 20,071 कम मामले सामने आए हैं। सोमवार को देश में 2,58,089 मामले आए थे। देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है।
इसे भी पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों का अभी नहीं होगाा Vaccination, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावों को किया खारिज
Mehbooba Mufti ने कहा- UP में BJP से छुटकरा 1947 से भी बड़ी आजादी होगी, ये सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं
Coronavirus की रफ्तार में लगा ब्रेक: 24 घंटे में 2,38,018 नए केस, 310 लोगों की मौत
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.