
नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामलों में तीसरे दिन भी कमी आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 893 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इससे पहले के दिनों में क्रमश: 2.35 लाख, 2.51 लाख, 2.86 लाख, 2.85 लाख और 2.55 लाख केस सामने आए थे। बीते दिन 3,52,784 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं देश में 18,84,937 सक्रिय मामले हैं..
वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की स्थिति
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,15,993 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72,73,90,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 14.50% हो गई है. देश में अब तक 1,65,70,60,692 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है. वहीं देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 4,94,091 लोगों की मौत हो चुकी है.
75 फीसदी वयस्क आबादी को दोनों डोज लगाई गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के 75 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है। हमें सभी नियमों का पालन करते रहना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है।
खतरा भी टला नहीं : WHO
देके कई राज्यों और कुछ शहरों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है। इसलिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने यह बातें कही हैं। पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत के कुछ राज्यों और शहरों में कोरोना केसों में जरूरत गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है, इसलिए कोरोना नियमों के पालन में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें- कोरोना से जुड़ी 2 News: बाजार में जल्द एक और रैपिड एंटीजन जांच किट, 2 फरवरी को COVID Charcha में पूछे सवाल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.