Corona Virus के खिलाफ भारत को मिले 3 ब्रह्मास्त्र-CORBEVAX व COVOVAX के साथ एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir

कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के खतरे के बीच भारत को कोरोना वायरस से लड़ने तीन वैक्सीन के रूप में तीन ब्रह्मास्त्र मिले हैं। ये हैं-कॉर्बेवैक्स, कोवैक्स और एंटी वायरल ड्रग मोलनुपिराविर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने tweet करके यह जानकारी दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 6:07 AM IST / Updated: Dec 28 2021, 11:44 AM IST

नई दिल्ली.  देश के 21 राज्यों में फैल चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के बीच एक Good News मिली है। COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने एक ही बार में दो टीकों और एक एंटी-वायरल दवा को मंजूरी दे दी है। ये नए टीके CORBEVAX और COVOVAX हैं जबकि एंटी-वायरल दवा का नाम मोलनुपिरवीर(Molnupiravir) है। इन दवाओं को आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने tweet करके दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया( Mansukh Mandaviya) ने कहा कि CORBEVAX वैक्सीन भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है और तीसरा वैक्सीन भारत में COVID-19 के खिलाफ विकसित किया गया है, जिसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि नैनोपार्टिकल वैक्सीन, COVOVAX, का निर्माण पुणे स्थित फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। मंडाविया ने बताया कि देश में अब 13 कंपनियों द्वारा एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर का निर्माण किया जाएगा, जिसका उपयोग आपातकालीन स्थिति में COVID-19 के वयस्क रोगियों के इलाज के लिए प्रतिबंधित उपयोग के लिए किया जाएगा और जिन्हें संक्रमण बढ़ने का उच्च जोखिम है।

देश में वैक्सीनेशन और कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 72,87,547 वैक्सीन खुराक के के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 142.47 करोड़ (1,42,46,81,736) से अधिक हो गया है। यह 1,51,91,424 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 6,450 रोगियों के ठीक होने से (महामारी की शुरुआत के बाद से) ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 3,42,43,945 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 61 दिनों में 15,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,358 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोएड यानी एक्टिव केस वर्तमान में 75,456 पर हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.22% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,35,495 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 67.41 करोड़ (67,40,78,531) परीक्षण किए हैं। पिछले 44 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.64% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.61% बताई गई। पिछले 85 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 120 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
5 राज्यों में चुनाव के लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने EC को सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने कहा, वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाएं
60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका
12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी Covaxin Vaccine, DCGI ने दी मंजूरी

Share this article
click me!