Corona Virus: बीते दिन मिले सिर्फ 2200 केस, एक्टिव केस घटकर 0.03% बचे, वैक्सीनेशन 191.96 करोड़ पार

Published : May 20, 2022, 10:50 AM ISTUpdated : May 20, 2022, 10:51 AM IST
Corona Virus: बीते दिन मिले सिर्फ 2200 केस, एक्टिव केस घटकर 0.03% बचे, वैक्सीनेशन 191.96  करोड़ पार

सार

COVID 19 UPDATE: बीते दिन कोरोन के 2200 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.96 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.03% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। कोरोन संक्रमण को लेकर अभी कोई खतरे वाली स्थिति सामने नहीं आई है।

  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 191.96  करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है
  • इस समय भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,044 से अधिक है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 2,614 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,92,455 है
  • पिछले 24 घंटों में 2,259 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.50 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.53 प्रतिशत है
  • अब तक 84.58 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,51,179 जांच की गई

COVID 19 UPDATE: कोरोन संक्रमण को लेकर अभी कोई खतरे वाली स्थिति सामने नहीं आई है। बीते दिन कोरोन के 2200 के करीब नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यही आंकड़ा 2,364 था। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.96 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.03% हैं, जबकि इससे पहले के दिन यह  0.04%  था। रिकवरी रेट 98.75% पर है। 

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण(nationwide covid vaccination) के तहत देश में वैक्सीनेशन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 20 मई की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 191.96 करोड़ (1,91,96,32,518) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,41,17,166 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.24 करोड़ (3,24,75,018) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रूप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।

भारत में एक्टिव केस और कोरोना के नए मामले
भारत में सक्रिय मामले आज 15,044 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.03 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 2,614 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,25,92,455 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,259 नए मामले सामने आएं।

भारत में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,51,179 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 84.58 करोड़ से अधिक (84,58,55,351) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.53 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.50 प्रतिशत है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 16.72 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.72 करोड़ से अधिक (16,72,85,910) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जो इस्तेमाल की जाना हैं।

यह भी पढ़ें
Weather Report: बिना किसी बाधा के आगे बढ़ रहा मानसून, IMD ने दी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
असम में बाढ़: मौत के मुंह में फंसे लोगों को बचाने 'नायक' बनकर उतरे ये वॉलिंटियर्स

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?