COVID 19 UPDATE: कोरोना में कई दिनों से बड़ा उछाल नहीं, बीते दिन मिले सिर्फ 2700 केस, रिकवरी जरूर 98.74% हुई

Published : May 30, 2022, 10:07 AM IST
COVID 19 UPDATE: कोरोना में कई दिनों से बड़ा उछाल नहीं, बीते दिन मिले सिर्फ 2700 केस, रिकवरी जरूर 98.74% हुई

सार

COVID 19 UPDATE: यह राहत की खबर है कि कोरोना के नए मामलों में चिंताजनक उछाल नहीं आ रहा है। पिछले दिनों कोरोना के 2700 के करीब नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.31 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। हालांकि रिकवरी रेट थोड़ी घटकर 98.74% पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरा डेटा...

  • नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 193.31 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं
  • भारत का एक्टिव केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 17,698 पर हैं
  • सक्रिय मामले 0.04% हैं, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है
  • पिछले 24 घंटों में 2,070 मरीज ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,26,13,440 हो गई है
  • पिछले 24 घंटों में 2,706 नए मामले सामने आए हैं
  • डेली पॉजिटिविटी रेट 0.97% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.58% है
  • अब तक देश में 85 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 2,78,267 टेस्ट किए गए

COVID 19 UPDATE:बीते दिनों कोरोना के 2700 के करीब नए मामले सामने आए हैं। यह राहत की खबर है कि कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल नहीं आया है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.31 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। हालांकि रिकवरी रेट थोड़ी घटकर 98.74% पर पहुंच गई है।

COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 193.31 Cr: जानिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का अपडेट
30 मई की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 193.31 करोड़ (1,93,31,57,352) से अधिक हो गया है। यह 2,45,16,503 सेशंस के जरिये हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक इस उम्र के 3.38 करोड़ (3,38,07,441) से अधिकCOVID-19 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 की प्रीकॉशन डोज 10 अप्रैल, 2022 से शुरू की गई थी।

भारत में एक्टिव केस और नए मामलों का डेटा
भारत का एक्टिव केसलोड(सक्रिय मामले) वर्तमान में 17,698 हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04% हैं। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 2,070 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,26,13,440 है। पिछले 24 घंटे में 2,706 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अब तक कोरोना टेस्ट और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 2,78,267 COVID-19 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 85 करोड़ (85,00,77,409) कोरोना टेस्ट किए हैं। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.58% है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.97% बताई गई है।

राज्यों  के पास अभी भी 15.56 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के जरिये 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज सप्लाई की जा चुकी हैं।  केंद्र सरकार का मुफ्त चैनल और डायरेक्ट राज्य खरीद कैटेगरी के माध्यम से वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है। 15.56 करोड़ (15,56,02,270) से अधिक COVID वैक्सीन अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

यह भी पढ़ें
Kitchen Tips: गाढ़ा दही जमाने के लिए दूध में डाल दें ये 2 चीजें, फिर देखें कैसे आइसक्रीम जैसा जमेगा ताजा दही
भूलकर भी ना फेंके टमाटर के छिलके, चेहरे की रंगत निखारे से लेकर हो सकती है घर की साफ-सफाई

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली