ऑक्सीजन सप्लाई के लिए अफसर काम करें या कोर्ट को जवाब लिखें...सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे सवाल

देश में ऑक्सीजन की कमी, सप्लाई संबंधित अव्यवस्था को लेकर विभिन्न कोर्ट में सुनवाई चल रही। कोर्ट में अधिकारियों की लगातार पेशी पर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जिन अधिकारियों को ऑक्सीजन व्यवस्था में लगना चाहिए वह कोर्ट को जवाब देने में व्यस्त हैं। पूरी व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2021 10:53 AM IST / Updated: Apr 24 2021, 04:32 PM IST

नई दिल्ली। देश में ऑक्सीजन की कमी, सप्लाई संबंधित अव्यवस्था को लेकर विभिन्न कोर्ट में सुनवाई चल रही। कोर्ट में अधिकारियों की लगातार पेशी पर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जिन अधिकारियों को ऑक्सीजन व्यवस्था में लगना चाहिए वह कोर्ट को जवाब देने में व्यस्त हैं। पूरी व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

सोशल मीडिया पर इस तरह हो रहा debate

Latest Videos

एक यूजर अखिलेश मिश्र ने लिखा है कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजनन की व्यवस्था करने वाले अधिकारी अपना कीमती समय हाईकोर्ट को जवाब देने में गंवा रहे। इस वजह से असली काम नहीं हो पा रहा है।


उन्होंने यह भी ट्वीट किया है कि अलग-अलग कोर्ट अलग-अलग आर्डर दे रहे हैं जिसका पालन भी असंभव है और इससे अव्यवस्था हो रही। 

ट्वीट किया है कि सुमित्रा दावरा ऑक्सीजन सप्लाई की इंचार्ज हैं, खुद कोविड पाॅजिटिव हैं। सेक्रेटरी कोविड पाॅजिटिव हैं और आईसीयू में हैं। इसके बावजूद सप्लाई के लिए डिपार्टमेंट काम कर रहा, अब हाईकोर्ट को भी जवाब देने में समय बर्बाद हो रहा। 

एक दूसरे यूजर नीरज चैहान ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट और दूसरे कोर्ट सरकार के कामकाज की स्पीड को कम कर रहे हैं इससे कोविड मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है।

सुहास लिखते हैं सुमित्रा दावरा सप्लाई इशू को हैंडल करने की बजाय अब कोर्ट में समय बर्बाद कर रही हैं। इसी तरह डीसीजीआई डाॅ.सोमानी ऑक्सीजन, इंजेक्षन और बेड के मामले को लेकर बांबे हाईकोर्ट में पेश हो रहे। जबकि ये लोग अपना समय इंतजाम करने में लगा सकते थे। 
 

Read this also:

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में निर्णय...ऑक्सीजन प्रोडक्शन से जुड़े सभी इक्वीपमेंट पर टैक्स में छूट

दिल्ली में 1200 बेड वाला 75 कोविड केयर कोच खड़ा, जानिए किस राज्य में कितने कोच तैनात

भारत में सरकारी माध्यम से ही फाइजर करेगा वैक्सीन सप्लाई, बिना मुनाफा देगा वैक्सीन

दुनिया के सातवें नंबर का संक्रमित यूके भी वैक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण को कम करने में सफल

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddique Death: चुनाव में मिली हार, गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ?
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi