COVID 19 UPDATE: कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका बीच नए मामलों में कोई उछाल नहीं आया है। बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 3200 के करीब नए केस मिले हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 189.63 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है।
COVID 19 UPDATE: कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका बीच नए मामलों में कोई उछाल नहीं आया है। बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 3200 के करीब नए केस मिले हैं। इससे पहले के दिन भी करीब इतने ही मामले आए थे। हालांकि दो दिन पहले जरूर यह आंकड़ा 2500 के करीब था। लेकिन बीते दिन 55 लोगों की मौत भी हुई। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 189.63 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है।
189.63 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 5 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक 189.63 करोड़ (1,89,63,30,362) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,34,93,473 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.97 करोड़ (2,97,07,359) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी।
भारत में एक्टिव केस और नए मामले
भारत में सक्रिय मामले आज 19,719 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.05 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 3,010 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,25,47,699 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,275 नए मामले सामने आएं।
भारत में कोरोना टेस्ट रिकवरी
पिछले 24 घंटों में कुल 4,23,430 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 83.93 करोड़ से अधिक (83,93,79,007) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.78 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर भी 0.77 प्रतिशत है।
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 18.82 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 18.82 करोड़ से अधिक (18,82,24,680) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
Oily Hair Remedy: ग्रीसी और चिपचिपे बालों से पाए छुटकारा, बस शैम्पू में मिलाकर यूज करें ये चीज
Travel tips: गर्मियों में लेना चाहते हैं बर्फीली पहाड़ियों का मजा तो मई में इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर