सार

Homemade shampoo: गर्मी के दिनों में बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आम शैंपू काम नहीं आते इसके लिए आपको डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं घर में शैंपू बनाने का तरीका।
 

लाइफस्टाइल डेस्क : गर्मी (summer) का मौसम सिर्फ धूप,धूल, मिट्टी और प्रदूषण नहीं लेकर आता बल्कि चिपचिपाहट और पसीने से कई सारे इन्फेक्शन भी इंसान को हो जाते हैं। चेहरे पर तो हम तरह-तरह की सनस्क्रीन लगाकर धूप की तेज किरणों से अपने आपको बचा लेते हैं। लेकिन हमारे नाजुक बाल (hair) और सर की त्वचा (scalp) धूप में झुलस जाती है। साथ ही पसीने और धूल-मिट्टी से यह चिपचिपी, ग्रीसी और तैलीय हो जाती है। ऐसे गर्मी के मौसम में आम शैंपू (Shampoo) भी इतनी आसानी से बालों को साफ नहीं कर पाते है और हम हर दिन हेयर वॉश करने लगते हैं, जिससे हमारे बाल और ज्यादा ड्राई और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसी टिप्स जिसके जरिए आप अपने शैंपू में कुछ चीजें मिलाकर एक डीप क्लीनिंग शैंपू तैयार कर सकते हैं और इससे ना ही आपके बाल ग्रीसी और चिपचिपे होंगे और ना ही बार-बार इस्तेमाल करने से आपके बालों की क्वालिटी खराब होगी...

तेलीय बालों के लिए शैंपू
बालों और सिर की खोपड़ी से तेल और पसीना दूर करने के लिए आप अपने रेगुलर शैंपू को एक बाउल या कन्टेनर में निकाल लीजिए। इसमें बेकिंग सोडा डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसमें अपनी पसंद का तेल डालें और चलाते रहें। अंत में इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को पम्प की बोतल में भरकर किसी ठंडी और सूखी जगह पर रख दें और इसे 1-2 दिन में अपने आम शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।

ग्रीन टी शैंपू
ग्रीन टी हमारे बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ये हमें इंफेक्शन से बचाती है। इसे अपने शैंपू में मिलाने के लिए ऑर्गेनिक ग्रीन टी लें। इसे अपने शैंपू में डालें और फिर ब्लेंड करें। इसमें एप्पल साइडर विनेगर और शहद मिलाएं और गाढ़ा मिश्रण बनने तक मिलाएं। अंत में इसमें टी ट्री ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसे एक शैम्पू की बोतल में डालें और अच्छे रिजल्ट के लिए रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।

चमकदार बालों के लिए शैंपू
बालों के ट्रीटमेंट और शाइन के लिए बियर बेहद लोकप्रिय है क्योंकि यह आपके बालों को अच्छा बाउंस, चमक और बॉडी देती है। बियर शैंपू बनाने के लिए एक छोटा सॉस पैन लें और मध्यम आंच पर बियर को गर्म करें। इसे तब तक उबालें जब तक बियर कम न हो जाए। इस बियर को शैंपू में डालें और अच्छी तरह हिलाएं। इसका हफ्ते में 2-3 दिन इस्तेमाल करने से बालों की सारी समस्या दूर होती है और बाल हेल्दी और शाइनी होते है।

इसे भी पढ़ें- Hair growth tips: 1 महीने के अंदर 2 से 5 इंच तक लंबे हो जाएंगे बाल, बस अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

Hair care tips: तेल या सिरम बालों के लिए कौन सा है ज्यादा फायदेमंद, आज तक आप हम तो नहीं कर रहे थे भूल