Covid 19 Update : न्यूजीलैंड में वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे थे पैसे, शख्स ने एक दिन में 10 बार लगवाई वैक्सीन

वैक्सीन एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन की कई डोज लेना हानिकारक है, लेकिन सेहत पर इसके किस तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं, इसे लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

वेलिंग्टन। कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन की (Vaccine) दो डोज या फिर जहां बूस्टर शॉट (Booster Shot) लग रहा है वहां तीसरी या चौथी डोज लगवाने की अपील की जा रही है। लेकिन न्यूजीलैंड में एक शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि वैक्सीन की 10 डोज लगवा लीं। उसने कोरोना से जान बचाने के लिए जो वैक्सीन लगवाई, वह उसकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इस शख्स के बारे में अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं। व्यक्ति ने एक साथ एक दिन में इतनी डोज ली कैसे, यह भी बड़ा सवाल है, क्योंकि देशों में टीकाकरण की ऑनलाइन रियल टाइम मॉनीटरिंग हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले का पता चलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर चूक हां हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स ने 24 घंटे में वैक्सीन की 10 डोज लगवा लीं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को मिली तो वह हरकत में आया और जांच के आदेश दे दिए। बताया जा रहा है कि वैक्सीन की हर डोज के लिए शख्स को पैसे दिए गए थे इसलिए उसने एक दिन में कई वैक्सिनेशन सेंटर्स का दौरा किया था।हर जगह जाकर वह गलत जानकारी देकर वैक्सीन की डोज लेता रहा। न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय के वैक्सिनेशन कार्यक्रम के समूह प्रबंधक एस्ट्रिड कोर्ननीफ ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक स्थिति है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये नहीं बताया कि ये घटना कहां की है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि इस शख्स के बारे में जानकारी मिलती है तो उन्हें सूचित करें।

Latest Videos

अब तक इतनी डोज पर कोई अध्ययन नहीं 
अब तक वैक्सीन पर जितने भी अध्ययन हुए हैं, उनमें 10 डोज को लेकर कोई अध्ययन नहीं हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन की दो डोज के बीच में अंतर इसीलिए रखा जाता है कि ओवरडोज नहीं हो और यदि व्यक्ति को कोई दुष्प्रभाव हो तो पता चला जाए, लेकिन एक साथ इतनी डोज लेना खतरनाक हो सकता है। 

यह भी पढ़ें
Omicron: दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला; भारत ने अफगानिस्तान भेजी मेडिकल हेल्प
corona virus: ओमिक्रोन ला सकता है तीसरी लहर, लेकिन भारतीयों पर इसका असर खतरनाक नहीं होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह