Kentucky Tornadoes: अमेरिका में तूफान से 80 की मौत, प्रभावित राज्यों में पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के केंटकी राज्य में आए तूफान (Kentucky Tornadoes) की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 100 से अधिक तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

वाशिंगटन। अमेरिका के केंटकी राज्य में आए तूफान (Kentucky Tornadoes) की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 100 से अधिक तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) तूफान प्रभावित राज्यों में पहुंचे। सबसे ज्यादा तबाही मेफील्ड में हुई है। यहां एक मोमबत्ती फैक्ट्री के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। इलिनोइस राज्य में अमेजन कंपनी का एक वेयरहाउस ध्वस्त हो गया है, जिसके मलबे में करीब 100 कर्मचारी दब गए हैं। इसके अलावा आर्कन्सास में एक नर्सिंग होम की बिल्डिंग ढहने से 20 लोग दब गए, जिनमें 2 की मौत हो गई।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि केंटकी में तबाही मचाने वाला तूफान अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा तूफान था। सरकार बवंडर से तबाह हुए देश के मध्य क्षेत्रों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी। बाइडेन ने तूफान से सबसे बुरी तरह प्रभावित केंटकी राज्य के लिए धन जारी करते हुए संघीय आपातकालीन आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

मोमबत्ती कारखाना में फंसे 40 लोगों को निकाला गया
तूफान मोमबत्ती के एक कारखाना से सीधे टकराया था। इसमें करीब 110 लोग मौजूद थे। मलबे में से 40 से अधिक लोगों को बचाकर निकाला गया है। अभी राहत और बचाव अभियान जारी है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा है कि फैक्ट्री में अगर कोई और जीवित पाया जाता है तो यह चमत्कार होगा। 

तूफान के चलते अधिकारियों को कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। मेफील्ड में पुलिस स्टेशन नष्ट हो गए हैं। अग्निशामक उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। केंटकी राज्य के लाखों लोग बिना बिजली और पानी के हैं। बवंडर से अमेरिका के अन्य राज्यों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जिसमें इलिनोइस में अमेजन के एक गोदाम में हुई 6 लोगों की मौत शामिल है।

राष्ट्रपित बाइडेन ने कहा है कि वह तूफान से मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। संघीय सरकार पीड़ितों के मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगी। आपातकालीन एजेंसी फेमा की टीमें रविवार को केंटकी जाएंगी और उन लोगों के लिए अस्थायी आवास की मदद सहित अतिरिक्त संसाधनों की पेशकश करेंगी जिनके घर नष्ट हो गए हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अन्य प्रभावित राज्यों- मिसौरी, अर्कांसस, इलिनोइस, टेनेसी और मिसिसिपी के लिए भी आपातकालीन फंड उपलब्ध कराई गई है। 

 

ये भी पढ़ें

America में तूफान ने मचाई तबाही, 70 मौतें, Kentucky राज्य में इमरजेंसी का ऐलान

Srinagar: शून्य से नीचे पहुंचा पारा, जमा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice