ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा

WHO चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोरोना महामारी को लेकर दुनिया को चेतावनी दी है। खासकर, भारत में तीसरी लहर की आशंका जताई है। दुनियाभर में एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के 11% केस बढ़ गए हैं।

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोरोना महामारी को लेकर दुनिया को सतर्क रहने को कहा है। खासकर, भारत में तीसरी लहर की आशंका जताई है। दुनियाभर में एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के 11% केस बढ़ गए हैं। गेब्रियासिस ने आगाह किया कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट सुनामी हेल्थ सिस्टम को तबाही के कगार पर पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम पहले से ही अपनी क्षमताओं से कहीं ज्यादा काम कर रहा है। डेल्टा और ओमिक्रॉन के संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे। इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी। (फोटो क्रेडिट-AFP)

हेल्थ सिस्टम पर पड़ेगा बुरा असर
WHO के आंकड़ों के अनुसार , पिछले सप्ताह दुनियाभर में दर्ज किए गए COVID-19 मामलों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। WHO चीफ ने बुधवार को एक ऑनलाइन न्यूज एजेंसी के सम्मेलन में आगाह किया कि ओमिक्रॉन और डेल्टा कोरोनावायरस वेरिएंट COVID-19 मामलों की "सुनामी" पैदा कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य प्रणालियों पर "अत्यधिक दबाव" डालेंगे। WHO के चीफ ने चिंता जताते हुए कहा कि एक ही समय में डेल्टा और ओमिक्रोन के बढ़ते केस सुनामी का कारण बन सकते हैं।

Latest Videos

फ्रांस में एक दिन में बढ़े 2 लाख से अधिक केस
बता दें कि फ्रांस में एक दिन में 208,000 कोरोना मामले सामने आए हैं। वही, भारत में COVID की नई यानी तीसरी लहर का डर है, क्योंकि यहां ओमिक्रोन संक्रमण तेजी से फैल गया है। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन(Joe Biden) ने दक्षिण अफ्रीकी देशों में ओमिक्रोन के चलते उड़ानों पर लगाईं गई पाबंदियां हटा ली गईं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने आगाह किया है कि अभी शुरुआती आंकड़ों से आश्वस्त होना जल्दबाजी होगी। 

वैक्सीनेशन को लेकर चिंता
WHO ने कहा कि 194 सदस्य देशों में से 92 इस वर्ष के अंत तक अपनी 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य से चूक गए। WHO चीफ ने सभी से 'नए साल का संकल्प' लेने का आग्रह किया, ताकि 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के अभियान को पूरा किया जा सके। बता दें कि COVID-19 मामलों की संख्या में पिछले सप्ताह की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें 20 से 26 दिसंबर तक लगभग 4.99 मिलियन नए मामले दर्ज किए गए।

दक्षिण अफ्रीका में घटे केस
WHO के आंकड़े बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम(UK) और डेनमार्क के शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि यहां ओमिक्रोन के मामलो में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम हो गया है। WHO की वीकली महामारी रिपोर्ट(epidemiological report) में कहा गया कि ओवरऑल ओमिक्रोन रिस्क अभी बहुत हाई है।

युवाओं में फैल रहा संक्रमण
इस बीच WHO के आपात स्थिति प्रमुख माइकल रयान(emergencies chief, Michael Ryan) ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यह महत्वपूर्ण होगा कि हम दोनों वेरिएंट्स के ट्रांसमिशन को कितना रोक सकते हैं। रियान ने कहा कि ओमिक्रोन संक्रमण बड़े पैमाने पर युवाओं में फैल रहा है। WHO चीफ ने अमीर देशों की आलोचना की, जिन्होंने कोरोना को पिछले दरवाजे से एंट्री के लिए छोड़ दिया। WHO ने कोरोना को लेकर 2021 में दुष्प्रचार(disinformation) ने भी काफी विचलित किया। इससे भी महामारी से लड़ने में दिक्कतें आईं। WHO चीफ ने अफसोस जताया कि जहां 2020 में 1.8 मिलियन मौतें दर्ज की गईं, वहीं 2021 में यह बढ़कर 3.5 मिलियन हो गई। हालांकि यह संख्या इससे भी अधिक होगी।

यह भी पढ़ें
Covid 19 : दुनियाभर में काेरोना से जितनी मौतें हुईं, उतनी एचआईवी, मलेरिया और टीबी तीनों को मिलाकर नहीं हुईं
केंद्र ने कहा- बच्चों को टीका लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दें, 3 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi