Omicron Update : पाकिस्तान में ओमीक्रोन का पहला केस; 57 वर्षीय महिला ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

Covid 19 के इस नए वैरिएंट से कराची की एक महिला संक्रमित पाई गई है। इस महिला ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (NCOC) ने 57 वर्षीय महिला के ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि की है। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन' (Covid 19 New Variant Omicron) के पहले मामले की पुष्टि हुई है। इस नए वैरिएंट से कराची की एक महिला संक्रमित पाई गई है। इस महिला ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (NCOC) ने 57 वर्षीय महिला के ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि की है। 

महिला को कुछ दिन पहले कोविड के नए वैरिएंट से संक्रमित होने की आशंका में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एनसीओसी ने ट्वीट कर बताया कि इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने पुष्टि की है कि कराची के हालिया संदिग्ध नमूने में ‘ओमीक्रोन वैरिएंट' मिला है। पाकिस्तान की स्वास्थ्य सेवाओं के मुताबिक देश में ओमीक्रोन का यह पहला मामला है। पिछले हफ्ते महिला को सबसे पहले जिस आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसने भी पुष्टि की है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए महिला के ‘ओमीक्रोन' वैरिएंट से संक्रमित होने का पता चला है। 

Latest Videos

महिला घर पर, हालत गंभीर नहीं 
अस्पताल ने बताया कि महिला अब घर पर है और ठीक है। अस्पताल के मुताबिक इस अस्पताल में किसी अन्य मरीज के ‘ओमीक्रोन' वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 244 नए मरीज मिले हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद वहां कुल मामले बढ़कर 12,89,293 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 28,836 हो गई है। अबतक 5.7 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि 8.4 करोड़ लोगों का आंशिक टीकाकरण हुआ है। पाकिस्तान की कुल आबादी 22 करोड़ से ज्यादा है। 

चीन के झेजियांग में मिले डेल्टा के नए म्यूटेशन के 138 मामले 
चीन के झेजियांग प्रांत में पांच दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक डेल्टा के नए म्यूटेशन के 138 मामले मिले हैं। वहां के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह म्यूटेंट डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है। इस नए म्यूटेंट का पता लगने के बाद झेजियांग में यात्राओं और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रांत की आबादी करीब 6.46 करोड़ है। 

यह भी पढ़ें
भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की दो घंटे में Omicron पहचानने वाली किट
IIMC: डॉ. हेडा ने कहा- जागरुकता से लगेगी Omicron Variant पर लगाम

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara